जुबिली न्यूज डेस्क
पवित्रा पुनिया टीवी की बेबाक हसीना है. जो हर मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखती हुई नजर आती हैं. वहीं पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस एजाज खान संग अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं. अब हाल ही में दोनों के ब्रेकअप का चौंकाने वाला रीजन सामने आया है. एक्ट्रेस का कहना है कि एजाज उनपर धर्म बदलने का दबाव डाल रहे थे.
दरअसल हाल ही में पवित्रा पुनिया ने मीडिया पोर्टल ‘टेली मसाला’ से बातचीत की थी. जिसमें उन्होंने एजाज खान से अलग होने पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि जब वो एजाज संग रिश्ते में आई थी, तभी उन्होंने बता दिया था कि वो कभी भी किसी भी कीमत पर अपना धर्म नहीं बदलेंगी.
पवित्रा ने आगे कहा कि मैं यहां कोई हिन्दू-मुस्लिम डिबेट नहीं कर रही हूं लेकिन इंसान को अपने धर्म के प्रति वफादार होना चाहिए. मेरा मानना है कि अगर कोई मुस्लिम लड़की भी हिंदू घर में शादी करके जाती है, तो हिंदू को उसका धर्म नहीं बदलवाना चाहिए.
पवित्रा पुनिया ने आगे कहा ‘ऐसे ही किसी भी मुस्लमान को ये हक नहीं की वो हिन्दू लड़की का धर्म परिवर्तन कराए. पवित्रा का कहना है कि एजाज खान काफी वक्त से उन्हें दबाने की कोशिश कर रहे थे. यही वजह है कि हमारे रिश्ते में दिक्कत होने लगी. कई बार मैंने सब ठीक करने की भी कोशिश की.
पवित्रा ने आगे कहा कि जब मेरी कोशिशों का कोई हल नहीं निकला और पानी सिर से ऊपर चला गया तो मैंने उनसे अलग होने का फैसला कर लिया.
ये भी पढ़ें-संभल में 46 साल बाद मंदिर मिलने पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया
बता दें कि पवित्रा पुनिया और एजाज खान का रिश्ता ‘बिग बॉस 14’ के घर में शुरू हुआ था. जहां दोनों का प्यार परवान चढा और इनकी डेटिंग शुरू हो गई. पवित्रा पुनिया टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने अपने लंबे करियर में एक से बढ़कर एक हिट शोज में काम किया है.