स्पेशल डेस्क
पटना। पिछले काफी समय से लालू प्रसाद यादव का परिवार चर्चा में बना हुआ है। दरअसल उनकी बहू ऐश्वर्या की वजह से लालू यादव का परिवार सुर्खियों में आ गया है। इस बीच चार दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बहू ऐश्वर्या राय का सारा सामान वापस भेजवाया है लेकिन ऐश्वर्या के मायके वालों ने इसे लेने से इनकार कर दिया है।
इतना ही नहीं ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय ने एक बार फिर लालू परिवार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शास्त्री नगर थाने में एक और मामला दर्ज करा डाला है। इसके बाद से सारा सामान थाने में पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें : लालू यादव की बहू पहुंची कोर्ट, तेज को देना होगा गुजारा भत्ता
बीते दिनों ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी और ननद मीसा पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया था। ऐश्वर्या और तेज के तलाक का मुकदमा पहले ही कोर्ट में चल रहा है। फिलहाल एक नए मामले में पारिवारिक कोर्ट ने तेज प्रताप को आदेश दिया कि वह ऐश्वर्या को गुजारा भत्ता दें।
गौरतलब है कि लालू यादव की बहू ऐश्वर्या राय ने पटना स्थित पारिवारिक अदालत में 3 नवंबर 2019 को भरण-पोषण संबंधी आवेदन दायर किया था। इस मामले में 17 दिसंबर को हुई सुनवाई में अदालत को ऐश्वर्या ने अदालत को बताया था कि उसे ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है। यह भी बताया था कि तेज प्रताप उसके साथ न रहकर अलग रहते हैं।
मालूम हो कि ऐश्वर्या राय की मई 2018 में तेज प्रताप के साथ शादी हुई थी। गत सितंबर महीने में भी ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी पर मारपीट का आरोप लगाया था। उस समय उनके माता-पिता दोनों 10 सर्कुलर रोड पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए थे। बाद में सुलह के बाद ऐश्वर्या को उनकी ससुराल में जगह मिल पायी थी।