जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार की राजधानी पटना का कंकड़बाग इलाका मंगलवार को अचानक सुर्खियों में आ गया, जब वहां ढाई घंटे तक गोलियों की आवाज गूंजती रही।
लोकल मीडिया के अनुसार, रुक-रुक कर हो रही फायरिंग से लोग दहशत में आ गए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि एक मकान में छिपे बदमाशों ने पुलिस पर जोरदार फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला।
पटना शूटआउट में लेडी सिंघम | Patna Encounter News | Bihar News | #shorts #patnaencounter #biharnews #biharpolice pic.twitter.com/fv9gUay6gS
— News18 India (@News18India) February 18, 2025
एसटीएफ और पांच थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा
बदमाशों को काबू करने के लिए बिहार पुलिस की एसटीएफ और पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। करीब ढाई घंटे तक चली इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। कुछ बदमाश मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
पटना में बीच शहर दिन दिहाड़े एनकाउंटर,
पुलिस और अधिकारियों में मुठभेड़#PatnaEncounter | @PankajBofficial pic.twitter.com/EQJYLwZbe5— News18 India (@News18India) February 18, 2025
फिल्मी सीन जैसा माहौल, बुलेटप्रूफ जैकेट में पहुंचे कमांडो
लोकल मीडिया के मुताबिक, पटना के पॉश इलाके कंकड़बाग में दोपहर के समय अचानक फायरिंग शुरू हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिससे पूरा इलाका घिर गया। बदमाशों ने पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे हालात बेकाबू हो गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हथियारबंद कमांडो बुला लिए। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने उल्टा फायरिंग शुरू कर दी।
पटना एनकाउंटर में बड़ा खुलासा, ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले चार बदमाश धराए, एसएसपी के नेतृत्व में STF और कमांडो की बड़ी कार्रवाई#PatnaEncounter #BiharNews @PatnaPolice24x7 @bihar_police pic.twitter.com/vTeve6YcdD
— News4Nation (@news4nations) February 18, 2025
जमीन विवाद का मामला, एसएसपी का बयान
पटना एसएसपी के अनुसार, यह मुठभेड़ जमीन विवाद की जांच के दौरान हुई। पुलिस जैसे ही जांच के लिए पहुंची, अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। ढाई घंटे की कार्रवाई के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार अपराधियों की तलाश जारी है। फिलहाल, इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पटना में अपराधियों और पुलिस में मुठभेड़..
जानकारी के मुताबिक निजी मकान से कई अपराधियों ने पिस्टल के बल पर कई राउंड फायरिंग की है. जानकारी मिलते ही पूरे मकान को पुलिस ने घेर लिया है#Patna। #Bihar । #Crime pic.twitter.com/iaj4RiUjBa
— NDTV India (@ndtvindia) February 18, 2025