Tuesday - 18 February 2025 - 10:58 PM

पटना : ढाई घंटे तक गोलियों की गूंज, पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़,देखें-वीडियो

जुबिली स्पेशल डेस्क

बिहार की राजधानी पटना का कंकड़बाग इलाका मंगलवार को अचानक सुर्खियों में आ गया, जब वहां ढाई घंटे तक गोलियों की आवाज गूंजती रही।

लोकल मीडिया के अनुसार, रुक-रुक कर हो रही फायरिंग से लोग दहशत में आ गए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि एक मकान में छिपे बदमाशों ने पुलिस पर जोरदार फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला।

एसटीएफ और पांच थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा

बदमाशों को काबू करने के लिए बिहार पुलिस की एसटीएफ और पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। करीब ढाई घंटे तक चली इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। कुछ बदमाश मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

 

फिल्मी सीन जैसा माहौल, बुलेटप्रूफ जैकेट में पहुंचे कमांडो

लोकल मीडिया के मुताबिक, पटना के पॉश इलाके कंकड़बाग में दोपहर के समय अचानक फायरिंग शुरू हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिससे पूरा इलाका घिर गया। बदमाशों ने पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे हालात बेकाबू हो गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हथियारबंद कमांडो बुला लिए। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने उल्टा फायरिंग शुरू कर दी।

 

जमीन विवाद का मामला, एसएसपी का बयान

पटना एसएसपी के अनुसार, यह मुठभेड़ जमीन विवाद की जांच के दौरान हुई। पुलिस जैसे ही जांच के लिए पहुंची, अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। ढाई घंटे की कार्रवाई के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार अपराधियों की तलाश जारी है। फिलहाल, इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com