स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। निर्भया के गुनहगारों को आखिर कब फांसी होगी इसको लेकर बीते कई महीनों से चली आ रही चर्चा पर तब विराम लग गया जब दोषियों के सभी कानूनी विकल्प अब खत्म हो गए।
दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को चौथे दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद तय हो गया था बहुत जल्द निर्भया के गुनहगारों को सजा मिलने वाली है। इस मामले में गुरुवार को नया डेथ वारंट भी सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें : OMG ! कुत्ता देगा वोट
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के अनुसार निर्भया के गुनहगारों को 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाएगी। उधर नया डेथ वॉरंट जारी होने पर निर्भया के परिजनों ने खुशी जाहिर की है लेकिन निर्भया के गुनहगारों के वकील एपी सिंह नाखुश दिखे।
यह भी पढ़ें : कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से..!
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने उस अर्जी पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया जिसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को हस्तक्षेप करने और चारों दोषियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की जांच कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।