जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र के नागपुर जिले के मिहान में स्थित ‘पतंजलि का मेगा फूड एंड हर्बल पार्क’ का उद्घाटन 9 मार्च को होने जा रहा है। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने मिहान में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि इस प्लांट के लिए मैनपॉवर स्किल तैयार की जा रही है और उनकी प्राथमिकता स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करना है।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा, “हमारी दृष्टि में कुछ प्रतिभाशाली लोग भी हैं, लेकिन हमारी मुख्य प्राथमिकता स्थानीय लोगों को रोजगार देना और किसानों की स्थिति को बेहतर बनाना है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि इस परियोजना के लिए उन्हें स्थानीय लोगों का समर्थन और सहयोग चाहिए, और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों और कृषि व्यवस्था में सुधार हो।
बालकृष्ण ने आगे कहा कि इस प्लांट के निर्माण में काफी समय और मेहनत लगी, और कोरोना महामारी के दौरान कुछ बाधाएं आईं, लेकिन अब यह परियोजना पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम के महत्व को भी रेखांकित किया, जिससे देश में मैनपॉवर स्किल का विकास किया जा रहा है।
इस प्लांट के संचालन के दौरान आचार्य बालकृष्ण ने यह भी स्पष्ट किया कि पतंजलि की प्राथमिकता है देशवासियों को उच्च गुणवत्ता वाले एक्सपोर्ट क्वालिटी उत्पाद उपलब्ध कराना। उन्होंने बताया कि इस प्लांट में अत्याधुनिक पैकेजिंग लाइन्स, टैक्नोपैक और एडवांस रिसर्च लैब्स शामिल हैं। इसके अलावा, प्लांट में संतरा, लाइम, आंवला, अनार, आम, गाजर, लौकी, और अन्य फलों और सब्जियों का जूस और पेस्ट भी तैयार किया जाएगा।