Friday - 25 October 2024 - 11:07 PM

दुनिया में पहली बार जारी हुआ ‘एक्स’ लिंग के साथ पासपोर्ट

जुबिली न्यूज डेस्क

दुनिया में पहली बार ‘एक्स’ लिंग के साथ अमेरिका ने पहला पासपोर्ट जारी किया है। यह पासपोर्ट उन लोगों के लिए है जो खुद को महिला या पुरुष के रूप में उल्लेखित नहीं करते हैं।

अमेरिकी विदेश विभाग ने 28 अक्टूबर को यह घोषणा की कि उसने उन लोगों के एक्स लिंग पहचान के साथ अपना पहला पासपोर्ट जारी किया है।

विदेश विभाग को विदेश में पैदा हुए अमेरिकी नागरिकों के पासपोर्ट और जन्म प्रमाण पत्र पर अगले साल अधिक व्यापक रूप से विकल्प की पेशकश करने में सक्षम होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें :  पकड़ा गया आर्यन केस का NCB का गवाह किरण गोसावी

यह भी पढ़ें : पीके की दो टूक, गलतफहमी में जी रहे राहुल, कहीं नहीं जाने वाली भाजपा 

इसी साल जून माह में अमेरिकी विदेश विभाग ने घोषणा की थी कि वह गैर-बाइनरी, इंटरसेक्स और लिंग-गैर-अनुरूपता वाले व्यक्तियों के लिए तीसरे लिंग विकल्प को जोडऩे पर काम कर रहा है, लेकिन उसने यह भी बताया कि इसमें वक्त लगेगा क्योंकि मौजूदा कंप्यूटर सिस्टम में व्यापक तकनीकी अपग्रेडेशन की जरूरत है।

वैसे पहला पासपोर्ट जारी किया जा चुका है। पासपोर्ट आवेदन और सिस्टम अपडेट को अभी भी प्रबंधन और बजट कार्यालय द्वारा अनुमोदित करने की जरूरत होगी, जो उनके जारी होने से पहले सभी सरकारी फॉर्मों को मंजूरी देता है।

विदेश विभाग को उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में व्यापक रूप से विकल्प उपलब्ध हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : योगी बोले-PAK की जीत का जश्न मनाने वालों पर होगा देशद्रोह का केस

यह भी पढ़ें : वानखेड़े की पत्नी का उद्धव को खुला पत्र, आज बाला साहेब होते तो…

अमेरिकी विदेश विभाग ने यह भी घोषणा की कि अब उसे लिंग विकल्प चुनने वालों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी जो अन्य मौजूदा दस्तावेजों जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस या जन्म प्रमाण पत्र से अलग है।

एलजीबीटीक्यू अधिकारों के लिए विदेश विभाग की विशेष दूत जेसिका स्टर्न ने इस कदम को ऐतिहासिक और उत्सवपूर्ण और लोगों की “जीवित वास्तविकता” के अनुरूप बताया है।

उन्होंने कहा, “जब कोई व्यक्ति पहचान दस्तावेज हासिल करता है जो उनकी वास्तविक पहचान को दर्शाता है, तो वे अधिक सम्मान और गरिमा के साथ रहता है।”

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जो बाइडेन ने एलजीबीटीक्यू अधिकारों को अपने प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता बनाने का वादा किया था।

यह भी पढ़ें : समीर वानखेड़े को लेकर नवाब मलिक ने किया एक और बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें : कैप्टन ने किया नई पार्टी का ऐलान, पार्टी के नाम और सिंबल पर कही ये बात

यह कदम विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के पूर्ववर्ती माइक पोम्पेओ की ओर से एक नीतिगत बदलाव है, जिन्होंने अमेरिकी दूतावासों को इंद्रधनुषी झंडा फहराने से मना किया था।

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, “मैं इस पासपोर्ट जारी करने के अवसर पर एलजीबीटीक्यूआई+ व्यक्तियों समेत सभी लोगों की स्वतंत्रता, गरिमा और समानता को बढ़ावा देने के लिए देश की प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com