जुबिली न्यूज डेस्क
विमान में लगातार घटनाओं के मामले सामने आ रहे है. इससे पहले भी कई मामले देखने को मिल रहे है. ऐसा ही एक मामला एअर इंडिया से आया है. जहां दिल्ली-लंदन उड़ान से सोमवार को एक अशिष्ट यात्री को उतार दिया गया। यात्री को उतारने के लिए विमान राष्ट्रीय राजधानी वापस आया था.
सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि उड़ान एआई 111 में करीब 225 यात्री सवार थे. विमान को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा वापस लाया गया क्योंकि विमान में एक अशिष्ट यात्री सवार था. उन्होंने बताया कि इस अशिष्ट यात्री को हवाई अड्डे पर उतार दिया गया और इसके बाद विमान ने लंदन हीथ्रो के लिए उड़ान भरी.
जानें क्या है माम
एअर इंडिया की दिल्ली-लंदन (AI-111) उड़ान में उस वक्त हंगामा हो गया, जिस वक्त एक अनियंत्रित यात्री क्रू मेंबर्स के साथ झगड़ा करने लगा. हंगामा इतना बढ़ गया कि विमान को वापस लौटना पड़ा. कंपनी ने मामले पर बयान जारी कर कहा, “एअर इंडिया की उड़ान एआई 111 दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में पैसेंजर द्वारा गलत व्यवहार करने पर विमान को तुरंत वापस बुला लिया गया. बिना शिकायत किये व दर्ज कराए बिना ही यात्री लगातार दुर्व्यवहार करता रहा. यात्री ने केबिन क्रू के दो सदस्यों के साथ मारपीट भी की. लैंडिंग करने पर यात्री को सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया. पुलिस में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-दीवार पर टंगे लैपटॉप बैग से टपक रहा था खून, शव मिलने से मचा हड़कंप
बता दें कि इससे पहले फरवरी में एअर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कैंपबेल विल्सन ने कहा था कि हाल के समय में उड़ान के दौरान यात्रियों के खराब बर्ताव की घटनाओं के बाद एयरलाइन ने अपनी शराब पिलाने की नीति में बदलाव किया है. उन्होंने कहा कि एयरलाइन ने इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की है. पिछले महीने, लंदन से मुंबई एयर इंडिया की उड़ान के एक यात्री को उड़ान के शौचालय में धूम्रपान करते हुए पकड़ा गया था और उसे अनियंत्रित व्यवहार के लिए बुक किया गया था.
ये भी पढ़ें-राजा भैया पत्नी को देंगे तलाक? आज साकेत फ़ैमिली कोर्ट में होगी सुनवाई