जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) कार्यालय में महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसने राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है।
इस बैठक की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव केंद्र में नजर आ रहे हैं। उनके साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और कांग्रेस नेता कृष्णा अलावरू भी मौजूद हैं।
तस्वीर से यह संकेत मिल रहा है कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन सकते हैं, जबकि सहनी और अलावरू को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी
ये भी पढ़ें-महागठबंधन की बैठक : ये तस्वीर बहुत कुछ कह रही है…
महागठबंधन में पशुपति पारस होंगे शामिल
बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने जानकारी दी कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता पशुपति पारस भी महागठबंधन में शामिल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि गठबंधन की ओर से एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाई जाएगी, जिसके अध्यक्ष तेजस्वी यादव स्वयं होंगे।
मुकेश सहनी ने दिया बड़ा बयान
वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बार-बार बीते 20 सालों की बात की जाती है, लेकिन वर्तमान की चर्चा नहीं होती। हम सभी एकजुट हैं और हमारी लड़ाई एनडीए से है। हम निषाद समुदाय के आरक्षण की मांग कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं पहला ऐसा व्यक्ति हूं जो बिहार में एनडीए सरकार का मंत्री था, लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश में जाकर नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ा।”