जुबिली स्पेशल डेस्क
भले ही इंडिया गठबंधन सरकार बनाने में नाकाम रहा हो ेलेकिन धीरे-धीरे उसके साथ कई और लोग जुड़ रहे हैं। ताजा हालात बयां कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में राज्यसभा में बीजेपी को अच्छी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल इंडिया गठबंधन में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी भी शामिल हो सकती है। इसका इशारा भी मिलता हुआ दिख रहा है।
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन किया।
इस दौरान इंडिया गठबंधन की तरफ से कई नेताओं ने इसमें शामिल होकर उनका हौसला बढ़ाया। दूसरी तरफ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हाल ही में राज्य की सत्ता में आसीन होने वाली तेलुगु देशम पार्टी की सरकार ने उनकी पार्टी के खिलाफ हिंसक रुख अपना लिया है।
उनके प्रदर्शन में जब अखिलेश यादव शामिल हुए तो कयास लगने लगा कि इंडिया गठबंधन में वाईएसआर कांग्रेस भी शामिल हो सकता है।
अगर ये सच साबित हुआ तो आने वाले दिनों में बीजेपी को बड़ा नुकसान हो सकता है। इतना ही नहीं राज्यसभा में इंडिया गठबंधन और मजबूत हो जायेगा।
वाईएसआर कांग्रेस के लोकसभा में चार सांसद हैं. इनके साथ आने में लोकसभा में भले ही इंडिया गठबंधन को वो मजबूती न मिल पाए, लेकिन राज्यसभा में पार्टी के 11 सांसद हैं, जो बीजेपी के लिए बड़ा सरदर्द बन सकते हैं।
दूसरी तरफ अगर 11 राज्यसभा सांसद अगर साथ में आए तो इंडिया गठबंधन संसद के उच्च सदन में काफी बेहतर महसूस करेगी।
क्या कहते हैं आंकड़े
राज्यसभा में कुल 245 सीट हैं, लेकिन 19 सीटें खाली होने के चलते संसद को उच्च सदन की कुल स्ट्रैंथ फिलहाल 226 है।
इस वजह से राज्यसभा में संसद का जादूई आंकड़ा 113 पर रूक गया है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक बीजेपी के पास अभी सिर्फ 86 सीट है और बहुमत से वो 13 सीट कम है जबकि एनडीए के कुल सांसद 101 हैं।