जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने देश के बंटवारे को लेकर बयान दिया है. मौर्य अक्सर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान का बंटवारा ‘जिन्ना की वजह से नहीं बल्कि हिन्दू महासभा के हिंदू राष्ट्र की मांग’ के कारण हुआ.
बांदा में एक कार्यक्रम में पहुंचे सपा नेता ने कहा, “भारतीय संविधान कहता है कि धर्म, जाति, लिंग के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है. हम नारा देते हैं कि हिंदू, मुस्लिम, सिख-ईसाई आपस में हैं सब भाई-भाई. अगर हिंदू, हिंदू राष्ट्र की बात करेगा, तो मुस्लिम क्यों नहीं करेगा, सिख क्यों नहीं करेगा, बौद्ध क्यों नहीं करेगा, जैन क्यों नहीं बात करेगा. हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोग देश के दुश्मन हैं.”
“बहुत समय पहले हिंदू राष्ट्र की मांग हिंदू महासभा ने किया था. जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष सावरकर भी रहे हैं. जब भारत और पाकिस्तान बन गया, भारत-पाकिस्तान जिन्ना की वजह से नहीं बंटा. इसकी मांग हिंदू महासभा ने की थी और देश का बंटवारा हुआ.”
ये भी पढ़ें-क्या TMC नेता महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए ली रिश्वत
इससे पहले मौर्य ने रामचरित मानस को लेकर भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि रामचरित मानस में कुछ चौपाइयां विवादित और जाति सूचक हैं जिसे हटा देना चाहिए या फिर इसे पूरी तरह बैन कर देना चाहिए. इस मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ़ लखनऊ में केस दर्ज हुआ था.