पॉलिटिकल डेस्क।
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी चरणों का मतदान संपन्न होने के साथ ही विभिन्न एजेंसियों और न्यूज़ चैनल के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। ज्यादतर एग्जिट पोल के मुताबिक एकबार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। हालांकि एबीपी-नील्सन के एग्जिट पोल में सत्ताधारी एनडीए बहुमत से सिर्फ 5 सीटें दूर दिखाई दे रहा है। एबीपी-नील्सन के एग्जिट पोल में बीजेपी और एनडीए को 267 सीटों का अनुमान जताया गया है। यूपीए को 127 तो अन्य दलों के हिस्से 148 सीटें आ रही हैं।
एबीपी के सर्वे में बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए में वापस लौटने का फायदा नजर आ रहा है। बिहार में 40 में से 34 सीटें एनडीए के हिस्से जा रही हैं तो कांग्रेस और बाकी दलों को 06 सीटों का अनुमान लगाया गया है। इस सर्वे में पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा फायदा नजर आ रहा है। राज्य में बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए को 16 सीटें मिल रही हैं। चीफ मिनिस्ट ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को 24 सीटें और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है।
LIVE: किसकी कुर्सी होगी कन्फर्म, डिजिटल प्लेटफार्म पर देखें सबसे बड़ा एग्जिट पोल
चाणक्य के सर्वे में भी एनडीए को 282 में से 290 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 118 से 126 सीटें और अन्य को 130 से 138 सीटों का अनुमान लगाया गया है। सुदर्शन न्यूज के एग्जिट पोल में एनडीए को 313 सीटें, यूपीए को 121 सीटें और अन्य को 109 सीटों का अनुमान जताया गया है। सुवर्णा न्यूज की ओर से हुए एग्जिट पोट में भी एनडीए को 305 सीटें मिलने की संभावना है। यूपीए को 124 सीटें और अन्य को 113 सीटें मिल सकती हैं। इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 298 सीटें, यूपीए को 118 सीटें और अन्य को 126 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
वहीं सी-वोटर एग्जिट पोल के नतीजों में रिपब्लिक के सीवोटर और जन की बात एग्जिट पोल की अगर बात करें तो एनडीए को 295 से 315 सीटें और यूपीए को 122 से 125 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। इस एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए आसानी से बहुमत का आंकड़ा छू लेगा तो वहीं कांग्रेस को 100 सीटों से कम सीट मिलने की उम्मीदें हैं।
बहुमत के आकड़े से दूर रहने पर सरकार बनाने में ये दल निभाएंगे भूमिका
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और बीजेडी ऐसे दल हैं जो चुनाव मैदान में अकेले ही लड़ाई लड़ रहे थे। अब जब एनडीए या यूपीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता तो इन दलों की नई सरकार के गठन में अहम भूमिका होगी।
यूपीए के साथ हैं ये दल
कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, लोकतांत्रिक जनता दल, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, जनता दल (सेक्यूलर), लेफ्ट पार्टियां, डीएमके, केरल कांग्रेस (जेकब)
एनडीए में शामिल दल
भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना, जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी, अकाली दल, अपना दल(एस)