Monday - 28 October 2024 - 1:11 AM

पार्थो दासगुप्ता का दावा, अर्नब ने दिए मुझे 40 लाख रुपए 

जुबिली न्यूज डेस्क 

टीआरपी स्कैम में गिरफ्तार बार्क के पूर्व प्रमुख पार्थो दासगुप्ता ने दावा अर्नब के खिलाफ बयान दिया है। पार्थ ने मुंबई पुलिस को दिए एक हस्तलिखित बयान में दावा किया है कि रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी ने उन्हें अपने चैनल के पक्ष में टीआरपी रेटिंग्स के लिए उन्हें तीन साल में चालीस लाख रुपये दिए।

इतना ही नहीं अर्नब ने पार्थ को छुट्टियां बिताने के लिए 12 हज़ार अमेरिकी डॉलर दिए थे।

ये बात टीआरपी स्कैम में पेश की गई एक अतिरिक्त चार्जशीट में सामने आई है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार,

3600 पेजों की इस अतिरिक्त चार्जशीट में दासगुप्ता, ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रीसर्च काउंसिल (बार्क) रोमिल रमगढिय़ा और रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सीईओ विकास खनचंदानी के खिलाफ दायर की गई है।

इससे पहले नवंबर 2020 को पुलिस ने जो चार्जशीट फाइल की थी जिसमें 12 लोगों के नाम थे।

इस चार्जशीट में बार्क की फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट, दासगुप्ता और गोस्वामी के बीच हुई कथित वॉट्सऐप चैट और 59 लोगों के बयान शामिल हैं।  इसमें पूर्व काउंसिल कर्मचारी और केबल ऑपरेटर के बयान भी शामिल हैं।

इस ऑडिट रिपोर्ट में कई न्यूज चैनलों के नाम हैं जिनमें रिपब्लिक, आज तक, टाइम्स नाउ आदि शामिल हैं। इसके उन मौकों का भी जिक्र है जब बार्क के उच्चाधिकारियों की ओर से रेटिंग्स की प्री-फिक्सिंग की गई और कथित रूप से छेड़छाड़ की गई।

ये भी पढ़े: राहुल का तंज- जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त

ये भी पढ़े: क्या नड्डा की रणनीति से मजबूत होगी बीजेपी 

पार्थाे ने अपने बयान में लिखा है, “मैं अर्नब गोस्वामी को 2004 से जानता हूं। हम टाइम्स नाउ में एक साथ काम किया करते थे। मैंने 2013 में बार्क के सीइओ का पदभार संभाला। अर्नब गोस्वामी ने साल 2017 में रिपब्लिक टीवी लॉन्च किया। रिपब्लिक टीवी लॉन्च करने से पहले भी वह मुझसे चैनल लॉन्च करने की योजनाओं पर चर्चा करते थे।”

पार्थों ने लिखा है-“वह परोक्ष रूप से हिंट दिया करते थे कि मैं उनके चैनल को अच्छी रेटिंग दिलाने में मदद करूं। गोस्वामी को ये अच्छी तरह पता था कि मैं ये जानता हूं कि टीआरपी सिस्टम कैसे काम करता है। उन्होंने मुझे इस बात का प्रलोभन दिया कि वह भविष्य में मेरी मदद करेंगे।”

पार्थों ने आगे लिखा है”मैंने अपनी टीम के साथ काम करके ये सुनिश्चित किया कि रिपब्लिक टीवी को 1 नंबर रेटिंग मिले। ये 2017 से 2019 तक चला होगा। इस दौरान 2017 में अर्नब गोस्वामी लोअर परेल स्थित सेंट रेजिस होटल में मुझसे व्यक्तिगत रूप से मिले और मेरे परिवार की फ्रांस एवं स्विट्जऱलैंड ट्रिप के लिए 6000 अमेरिकी डॉलर दिए। इसके बाद 2019 में लोअर परेल स्थित सेंट रेजिस होटल में अर्नब व्यक्तित रूप से मिले और मेरे परिवार की स्वीडन एवं डेनमार्क यात्रा के लिए 6000 अमेरिकी डॉलर दिए। 2017 में ही अर्नब गोस्वामी आईटीसी होटल में मुझसे मिले और बीस लाख रुपये दिए, 2018 और 2019 में भी गोस्वामी मुझसे मिले और हर बार 10 लाख रुपये दिए।”

ये भी पढ़े: अब फोन पर मिलेगी बजट से जुड़ी हर जानकारी

ये भी पढ़े: तो क्या अब स्वास्थ्य विभाग करेगा 108-102 एंबुलेंस का संचालन

पार्थो दासगुप्ता के वकील अर्जुन सिंह ने इस बयान का पूरी तरह खंडन किया है। उन्होंने कहा, “ये बयान जोर जबरदस्ती से दर्ज करवाया गया होगा और अदालत में टिक नहीं पाएगा। इसे सबूत के रूप में नहीं लिया जा सकता।”

वहीं, अख़बार के अनुसार गोस्वामी की लीगल टीम ने इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com