Monday - 28 October 2024 - 12:10 AM

विश्व जल दिवस पर परमार्थ को मिला देश का प्रतिष्ठित वाटर चैंपियन अवार्ड

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नयी दिल्ली. इंटरनेशनल वाटर एसोसिएशन एवं यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम ने परमार्थ समाज सेवी संस्थान को जल संरक्षण के लगातार बेहतर प्रयास जैसे ‘जल सहेली ‘ समूहों और अन्य स्थानीय जल संरक्षण अभियानों के माध्यम से बुंदेलखंड में लोगों की आजीविका में सुधार करने के लिए देश के प्रतिष्ठित ‘वाटर चैंपियन अवार्ड’ से सम्मानित किया है. यह सम्मान विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया.
गौरतलब है की देश की प्रतिष्ठित संस्था टेरी (ऊर्जा शोध संस्थान) ने इंटरनेशनल वाटर एसोसिएशन और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के सहयोग से वाटर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स की शुरुआत की थी. जिसका उद्देश्य जल पर सतत विकास लक्ष्यों की उपलब्धि को सुगम बनाने के प्रयासों को मान्यता देना है.

इन पुरस्कारों को विभिन्न प्रकार की श्रेणियों में रखा गया था जो अलग – अलग क्षेत्रों में प्रदान किये गए. यह अवार्ड विभिन्न क्षेत्रों में सुसंगत और व्यापक तरीके से कार्य कर रहे संगठनों को दिया गया. इस पुरस्कार का चयन स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति द्वारा किया गया. जिसमें जूरी द्वारा परमार्थ समाज सेवी संस्थान को वाटर चैंपियन अवार्ड के लिए चुना गया.

परमार्थ समाज सेवी संस्थान ने लगभग दो दशक से बुंदेलखंड में जल संरक्षण के विभिन्न मॉडलों को विकसित किया है. आज यह मॉडल जन उपयोगी साबित हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि परमार्थ समाज सेवी संस्थान बुंदेलखंड के उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के क्षेत्र में परंपरागत जल संरचना चंदेली बुन्देली तालाबों के पुनर्जीवन एवम जल सहेली, पानी पंचायतों नदी घाटी संघटन एवं ग्राम स्तरीय पेयजल सुरक्षा निर्माण जैसे अभिनव प्रयोग किये हैं.

विश्व जल दिवस के अवसर पर दिल्ली के पर्यावास केन्द्र (हैबिटेट सेंटर) में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार को प्रदान किया गया. यह सम्मान भारत में संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख डॉ. सुकाया नोडा एवं भारत में लोकपाल के पूर्व अतिरिक्त सचिव जीवन मिशन भारत सरकार के भरत लाल एवं टेरी की महानिदेशक विभा धवन के द्वारा प्रदान किया गया.

यह भी पढ़ें : एम्स में भर्ती कराये गए लालू यादव, तेजप्रताप ने की केन्द्र सरकार से यह मांग

यह भी पढ़ें : राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप नहीं लड़ पाएंगे एमएलसी चुनाव क्योंकि…

यह भी पढ़ें : आतंकियों के खुलासों से दहल गए अधिकारी

यह भी पढ़ें : इस डिप्टी कलेक्टर पर बनाई गई फिल्म तो देखने पहुँच गए तीन मंत्री

यह भी पढ़ें : अखिलेश के इस्तीफे के बाद डिम्पल पर है आज़मगढ़ की नज़र

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com