न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की सरकार ने 17वीं लोकसभा के लिए संसद की स्थायी समितियों का गठन कर दिया है। लोकसभा सचिवालय ने संसद की स्टैंडिंग कमेटी से जुड़ी जानकारी शुक्रवार देर रात जारी की है। इस बार उन सांसदों को भी मौका दिया गया है जो पहली बार चुनाव जीत कर संसद पहुंचे हैं।
बता दें कि स्टैंडिंग कमेटी की सदस्यता या अध्यक्षता की जिम्मेदारी सरकार की सिफारिश पर लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के चेयरमैन द्वारा सौंपी दी जाती है।
BJP’s Ramesh Bidhuri appointed as Chairperson of Committee on Petroleum & Natural Gas, Congress’ Ahmed Patel also appointed as a member. BJP’s Radha Mohan Singh appointed as Chairperson of Committee on Railways, Farooq Abdullah, BJP’s Pragya Singh Thakur also appointed as members pic.twitter.com/omDHl9SE7V
— ANI (@ANI) September 13, 2019
पहली संसद पहुंची बीजेपी सांसद और अपने बयानों के वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाली प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रेलवे पर बनी कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस कमेटी में फारुक अब्दुल्ला भी रहेंगे। इस कमेटी की अध्यक्षता बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह करेंगे।
वहीं, टीएमसी सांसद नुसरत जहां को जल संसाधन मामलों पर बनी संसदीय कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस कमेटी की अध्यक्षता बीजेपी सांसद संजय जायसवाल करेंगे।
इस बार वित्त और विदेश मंत्रालय से जुड़ी स्टैंडिंग कमेटी की अध्यक्षता कांग्रेस को नहीं सौंपी गई है। पिछली लोकसभा में इन स्टैंडिंग कमेटियों की अध्यक्षता कांग्रेस कर रही थी।
बता दें कि 16वीं लोकसभा में कांग्रेस सांसद वीरप्पा मोइली वित्तीय मामलों पर बनी स्टैंडिंग कमेटी की अध्यक्षता कर रहे थे, जबकि शशि थरूर विदेश मामलों बनी स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष थे। इस बार इन दोनों अहम कमेटियों की अध्यक्षता बीजेपी सांसदों को दी गई है।
हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा को वित्त जबकि पी पी चौधरी को विदेश मंत्रालय से जुड़ी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
BJP’s Jagdambika Pal to be Chairperson of Committee on Urban Development, BJP’s Gautam Gambhir, Hema Malini & MJ Akbar also appointed as members. BJP’s Sanjay Jaiswal to be Chairperson of Committee on Water Resources, Prajwal Revanna & TMC’s Nusrat Jahan also appointed as members pic.twitter.com/hUvrOE5Zhy
— ANI (@ANI) September 13, 2019
तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले शशि थरूर को इस बार आईटी मंत्रालय से जुड़ी समितियों का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं आनंद शर्मा को गृह मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रक्षा मंत्रालय से जुड़ी संसदीय स्थायी समिति के सदस्य नियुक्त किए गए हैं। बीजेपी सांसद जुएल ओरांव रक्षा मामलों पर बनी संसदीय समिति के अध्यक्ष होंगे। राहुल गांधी पिछली लोकसभा में विदेश मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति के सदस्य थे।
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन पिछली लोकसभा में ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म और संस्कृति पर बनी संसदीय समिति की अध्यक्षता कर रहे थे, इस बार इस समिति की अध्यक्षता हाल ही में टीडीपी से बीजेपी में आने वाले सांसद टीजी वेंकटेश को सौंपी गई है।
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को मानव संसाधन विकास पर बने कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस कमेटी की अध्यक्षता बीजेपी सांसद सत्यनारायण जटिया करेंगे।
दूसरी ओर स्थायी समिति की अध्यक्षता नहीं सौंपे जाने पर कांग्रेस ने आपत्ति भी जताई है। शशि थरूर ने ट्वीट किया, ‘यह आधिकारिक है: सरकार ने विदेश मामलों की समिति की अध्यक्षता करने वाले प्रमुख विपक्षी दल की परंपरा को समाप्त करने का निर्णय लिया है। जाहिर तौर पर अब बीजेपी सांसद इसके बजाय बीजेपी सरकार को जवाबदेह ठहराएंगे। एक परिपक्व लोकतंत्र के रूप में हमारी नरम शक्ति, छवि और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को एक और झटका लगा है।’
It’s official: Govt has decided to end the tradition of the leading Opposition party chairing the External Affairs Committee. Apparently a BJP MP will now hold the BJP Govt accountable instead. One more blow to our soft power, image&international reputation as a mature democracy. https://t.co/J1IKB3BK5V
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 13, 2019
शशि थरूर ने कहा, ‘संसद के स्थायी समितियों के पूरे इतिहास में, विदेश मामलों पर समिति का नेतृत्व हमेशा लोकसभा में विपक्षी सांसद द्वारा किया जाता रहा है। हमारी विदेशी नीति की परंपरा अद्वीतीय है. हमारे राजनीतिक मतभेद देश की सीमाओं पर ही रुकने खत्म हो जाने चाहिए. यह निराशाजनक है।’