जुबिली स्पेशल डेस्क
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। इस साल का अंतिम शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। सदन की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने संसद भवन परिसर में हंस द्वार के नजदीक महत्वपूर्ण के विषय के बारे में लोगों को अवगत कराया।
इस बीच सदन की कार्रवायी हुई शुरू हुई तो कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया, उनके प्रस्ताव में अडानी के मामले में पर सदन में चर्चा कराने की मांग की और साथ इस मुद्दे पर जेपीसी के गठन की मांग की गई है।
गौरतलब हो कि गौतम अडानी और उनके भतीजे समेत 8 लोगों अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। इसी मामले को लेकर सदन में हंगामा हो रहा है।
लोकसभा की कार्यवाही भी पूरी नहीं हो पाई क्योंकि विपक्ष चाहता है कि अडानी ग्रुप के खिलाफ लगे आरोपों के मुद्दे पर चर्चा हो लेकिन सरकार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस वजह से विपक्ष इस पर जमकर हंगामा कर रहा है और सदन को चलने नहीं दे रहा है।
क्या है मामला
गौतम अडानी और उनके भतीजे समेत 8 लोगों पर अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इस मामले में अमेरिकी कोर्ट ने गौतम अडानी और उनके भतीजे के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है।
वहीं राज्य सभा में इसी तरह के हालात बने हुए नजर आये। दरअसल उपराष्ट्रपति जगदीप धनख? ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा था कि हमारे संविधान को 75 साल पूरे हो चुके हैं।
उम्मीद है आप इसकी मर्यादा रखेंगे। इसको लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि इसमें मेरा भी 54 साल का योगदान है, इस आप मुझे ये ना कहें। इसके बाद उपराष्ट्रपति ने कहा था, कि मैं आप को इतना सम्मान देता हूं और आप ऐसा कह रहे हैं। इससे मुझे दु:ख पहुंचा है।