Friday - 25 October 2024 - 10:05 PM

Paris Olympics: विनेश ने रचा इतिहास… अब गोल्डन गर्ल बनने से एक कदम दूर

जुबिली स्पेशल डेस्क

पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया और नया इतिहास रच दिया है।

इसके साथ ही सोना जीतने से अब सिर्फ एक कदम दूर है। इतना ही नहीं भारत के लिए एक और पदक पक्का हो गया है।

उन्होंने मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से धूल चटाते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल मुकाबला कल यानी सात अगस्त को होगा।

विनेश फोगाट ओलंपिक की महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर भी बन गई हैं। फाइनल में प्रवेश करने से उन्होंने देश के लिए सिल्वर मेडल भी तय कर दिया है। अब उनके पास गोल्ड जीतने का सुनहरा अवसर है।

Image Credit source: social media

इससे पहले विनेश ने क्वार्टरफाइनल मैच में यूक्रेन की ओसाना लिवाच को पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। उन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त पहलवान को 7-5 से पराजित किया।

 

वहीं इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की युई सुसाकी को 3-2 हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया था।

बता दें कि इस 29 साल की पहलवान ने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह शरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और दोनों के बीच जमकर विवाद चल रहा है।

इतना ही नहीं बृज भूषण सिंह शरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए काफी समय मैट से दूर रही है लेकिन उन्होंने ओलम्पिक में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने आलोचको को करारा जवाब दे दिया है। विनेश पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही हैं। इससे पहले वह 53 किग्रा में खेलती थीं।

खेल से दूर रहने के बावजूद उन्होंने ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके इस प्रदर्शन के बाद पूरा देश उनसे गोल्ड की उम्मीद कर रहा है। अगर कल इसी लय के साथ मैट में उतरती है तो पेरिस ओलम्पिक में भारत को गोल्ड मेडल दिला सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com