जुबिली न्यूज डेस्क
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने परिवार और कीरीबी दोस्तों की मौजूदगी में राजस्थान के उदयपुर में 7 फेरे लिए. अब दोनों पति-पत्नी हैं. उनकी शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए. इसके अलावा, हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा और बच्चों के साथ शामिल हुए थे.
इनके अलावा, सानिया मिर्जा और मनीष मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स भी बतौर गेस्ट शादी में शामिल हुए. राघव और परिणीति की शादी उदयपुर के लीला पैलेस होटल में हुई.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हाई-प्रोफाइल शादी में शादी में कोई बड़ा बॉलीवुड सितारा शामिल नहीं हुए. परिणीति चोपड़ा ने शादी को आलीशान समारोह में तब्दील किया हो, लेकिन उन्होंने इसमें सिर्फ करीबी और खास दोस्त को आमंत्रित किया. वह चाहती थी कि उनके सबसे करीबी दोस्त उनके इस खास दिन में शामिल हों.
सूत्र ने बताया है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने दोस्तों के लिए दो रिसेप्शन तैयार किए गए हैं. सूत्र ने बताया, “न्यूली वेड कपल दो रिसेप्शन की होस्टिंग करेगा. यह रिसेप्शन रात को होगा. एक दिल्ली में और दूसरा मुंबई में.
सूत्र ने आगे बताया, “दिल्ली के रिसेप्शन में कई पॉलिटिशियन नजर आएंगे, जोकि राघव चड्ढा के करीबी होंगे. वहीं, मुंबई में, परिणीति ने अपनी फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों को आमंत्रित किया है.”
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की शादी में शामिल हुए गेस्ट रात भर विवाह स्थ पर रुके. सूत्र ने बताया, “सभी मेहमानों रात को रुकने की प्लानिंग की. दोनों मुख्यमंत्री सोमवार को राजस्थानी ब्रेकफास्ट कर अपने-अपने राज्यों के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे.
ये भी पढ़ें-परिणीति चोपड़ा और राधव चड्ढा ने की शादी, देखें तस्वीरें
इसके अलावा, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा भी सोमवार को उदयपुर से रवाना होंगे. कहा जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ के प्रमोशन के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं.
‘मिशन रानीगंज’ 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रियल घटना पर आधारित इस फिल्म में परिणीति अक्षय कुमार के अपॉजिट हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए परिणीति अपना हनीमून भी स्थगित करने करा प्लान कर सकती हैं.