जुबिली स्पेशल डेस्क
हर मां बाप का ख्वाब होता है कि उसके बच्चे उसके परिवार का नाम रौशन करे। इतना ही नहीं हर मां बाप का अपने बच्चों को लेकर कई सपने पालते हैं कि उनका बेटा या बेटी बड़ा होकर अच्छी नौकरी करें, पैसे कमाए और अच्छी जिंदगी गुजारेंगा।
कोई भी मां बाप नहीं चाहता है कि उसका बच्चा किसी गलत आदतों में फंसे और और गलत काम करे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे परिवार की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने अपने बच्चे को लेकर कई बड़े सपने पाल रखे थे लेकिन बाद में पता चला कि उनकी बेटी एडल्ट मूवी या अपने शरीर को बेच कर पैसे कमा रही है।
दरअसल मां बाप ने अपनी बेटी के लिए हसीन सपने देखे थे और मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए भेजा। लेकिन, वहां जाकर बेटी एडल्ट फिल्मों में काम करने लगी। ये कहानी है कि अमेरिका में रहने वाली लॉरेन ब्लैक की। जिसकी बायो केमिस्ट्री की पढ़ाई में उनके माता पिता ने अपना सबकुछ लगा दिया लेकिन बाद में बेटी ने मां बाप को ऐसा जख्म दिया कि उनके मां बाप ने शायद सपने में नहीं सोचा।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो अमेरिका में अपना खर्चा निकालने के लिए लॉरेन के पास पैसों की कमी होने लगी, तो उसने एडल्ट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया और अपनी पॉकेट मनी के पैसे खुद निकालने लगी। हाल में छपी रिपोर्ट की माने तो ये लड़क़ी सुबह चार बजे तक इस तरह का काम करती है जबकि सुबह आठ बजे से इंटर्नशिप करने के लिए अस्पताल चली जाती थी।
उसने बताया कि एडल्ट साइट के माध्यम से उसके पास अच्छे पैसे आने लगे। इसमें उसको मुझे अच्छी-खासी कमाई हुई। इस बीच में फिटनेस इनफ्लुएंसर नाम के ग्र्रुप से जुड़ी और इसकी चकाचक देखकर मैंने मेडिकल की पढ़ाई छोडऩे का फैसला किया। हालांकि, कुछ समय बाद ग्रुप के लोगों से अनबन के चलते मैंने फिर से मेडिकल की पढ़ाई शुरू कर दी थी। उनके माता-पिता बेहद नाराज हो गए लॉरेन कहती है कि वह अभी तक मुझसे बात नहीं करते हैं।