जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई. ‘अनुपमा’ टीवी का सबसे पॉपुलर शो है. शो पिछले कई सालों से टीवी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. शो हाल के दिनों में अपने ट्रैक की वजह से चर्चा में और ट्रोल के निशाने पर रहा है. इस बीच शो में समर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत ने दावा किया कि अगर मौका दिया जाए तो शो के कलाकार ‘अनुपमा’ छोड़ना चाहते हैं.
वहीं पारस के इस बयान ने लोगों के बीच हलचल मचा दी. लेकिन शो के को-एक्टर्स ने पारस के दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि शो में काम करने सभी कलाकार खुश हैं.
कलाकार खुश नहीं है
‘अनुपमा’ में किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शाह और आशीष मेहरोत्रा के बयान पर पारस कलनावत ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि जो कलाकार खुश नहीं है, उनके चैट के स्क्रीनशॉट्स उनके पास हैं. पारस ने दोनों को-एक्टर को आड़े हाथ लिया है. पारस ने कहा, “मैंने उन्हें बताया कि कैसे उन्होंने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है. और अगर आप जाकर उनसे वही सवाल पूछेंगे, तो इसका जवाब अलग देंगे.
ये भी पढ़ें-सारा अली खान ने अबू धाबी में किया कुछ ऐसा, जानकर रह जाएंगे दंग
अराजक माहौल के कारण शो छोड़ना चाहते
पारस कलनावत ने कहा, “ऐसा इसलिए है क्योंकि मैंने उन्हें अपने दावों के सबूत भेजे हैं. मेरे पास शो में काम करने वाले लोगों के मैसेज के स्क्रीनशॉट्स हैं. वे खुश नहीं हैं और अराजक माहौल के कारण शो छोड़ना चाहते हैं, लेकिन अपनी जिम्मेदारियों के कारण वापस आ रहे हैं. मेकर्स के पास इसके बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है. वे जानते हैं कि मेरी शिकायतें सच्ची हैं.
ये भी पढ़ें-सारा अली खान ने अबू धाबी में किया कुछ ऐसा, जानकर रह जाएंगे दंग
निधि शाह ने पिंकविला दिए बयान में पारस कलनावत के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था,”शो बहुत अच्छा चल रहा है, तो इसकी एक वजह है. शो में जो भी कलाकार काम कर रहे उन्हें प्यार मिल रहा है और वे आपस में एक-दूसरे प्यार सपोर्ट करते हैं. सब कुछ बहुत अच्छी तरह से सामने आ रहा है. कोई ऐसे शो को क्यों छोड़ेगा जो पिछले 3 सालों से नंबर वन है?”
पारस ने सोशल मीडिया पर किया था दावा
निधि शाह ने कहा था, “मुझे नहीं लगता कि हमारे शो से कोई कलाकार जाना चाहता है. यहां किसी का कोई दबाव नहीं है. मुझे नहीं पता कि पारस ये सब क्यों कह रहा है?’ बता दें, कुछ दिनों पहले पारस ने ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन आयोजित किया था जिसमें एक फैन ने उनसे शो छोड़ने की वजह पूछी थी. उन्होंने जबाव में कहा था कि वह अब ‘बहुत बेहतर’ जगह पर हैं और दावा किया कि ‘अनुपमा’ के 80 प्रतिशत कलाकार अगर मौका दिया जाए तो शो छोड़ना चाहते हैं.