जुबिली स्पेशल डेस्क
टोक्यो पैरालंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। शूटिंग के बाद भारत के सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रोअर्स में सोमवार को पुरुषों (एफ 64 वर्ग) के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
इसके साथ ही सुमित की इस पदक से भारत की पदकों की संख्या 7 तक जा पहुंची है। सुमित ने 68.55 मीटर दूर भाला फेंककर सोने का तमका हासिल किया है।
यह भी पढ़े : IND vs ENG : लॉर्ड्स TEST के हीरो क्यों हुए लीड्स में जीरो
सुमित आंतिल का ये थ्रो विश्व रिकॉर्ड भी बन गया है। इससे पहले भारत को शूटिंग में स्वर्ण पदक मिला था और अवनि लखेरा ने शूटिंग में सोमवार को महिलाओं की आर-2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में पहले स्थान पर रहते हुए देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था। दूसरी ओर सुमित ने इस मुकाबले में अपने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
उनके प्रदर्शन पर एक नजर
- पहले प्रयास में 66.95 मीटर का थ्रो किया
- जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना
- दूसरे प्रयास में उन्होंने 68.08 मीटर भाला फेंककर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
- सुमित ने अपने प्रदर्शन में और सुधार किया और पांचवें प्रयास में 68.55 मीटर का थ्रो कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह ने भी जीता पदक…
इससे पहले सोमवार को ही देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह गुर्जर ने भी जैवलिन थ्रो में मेडल जीता। देवेंद्र ने रजत तो सुंदर सिंह ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।
यह भी पढ़े : Video : जॉनी बेयरस्टो ने स्लिप में राहुल का पकड़ लिया ऐसा कैच कि लोगों की फटी रह गई आंखे
हालांकि भारत को चक्का फेंक में निराश हाथ लगी जब एथलीट विनोद कुमार ने सोमवार को टूर्नामेंट के पैनल द्वारा विकार के क्लालिफिकेशन निरीक्षण में ‘अयोग्य’ पाए जाने के बाद पैरालंपिक की पुरुषों की एफ52 स्पर्धा का कांस्य पदक गंवा दिया है। इस वजह से भारत के हाथ से एक मेडल निकल गया।