जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (21 मई) को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे लेकिन इस दौरान उनका
स्वागत पीएम जेम्स मारपे ने जिस अंदाज में किया है उसकी चर्चा पूरे भारत में हो रही है। दरअसल
पीएम जेम्स मारपे ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत करने के साथ-साथ पैर छूकर किया था।
इसको लेकर अब भारतीय राजनीति में घमासान देखने को मिल रहा है। शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) के नेता संजय राउतने इस पर तंज कसते हुए कहा, इन्हें (पापुआ न्यू गिनी के पीएम) को लगा होगा कि भारत से कोई जादूगर आया है…संजय राउत ने इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देतेहुए कहा कि पापुआ न्यू गिनी देश काला जादू में बहुत भरोसा करता है और वहां ये बहुत चलता भी है।
इन्हें लगा होगा कि भारत से कोई बहुत बड़ा जादूगर आया है जो उन्हें जादू सिखाएगा। उन्होंने आगे कहा, ये अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन्होंने पैर छुए. वो बुजुर्ग हैं। हम भी जब पीएम मोदी से मिलते हैं तो उन्हें झुककर प्रणाम करते हैं लेकिन इस बात को भारतीय जनता पार्टी जिस तरीके से हौआ बना रही और प्रचार कर रही है ये सही नहीं। संजय राउत यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि ये कोई पहला मौका नहीं है कि जिसने पीएम का पैर छुआ है।
इससे पहले इससे पहले जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी विदेशों में गए तो उनके भी पर छुए गए थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को पापुआ न्यू गिनी का इतिहास जानने के लिए सलाह दी है।
उन्होंने कहा कि उस देश की आबादी 80 लाख है और वहां 850 भाषाएं बोली जाती हैं. बहुत से द्वीप हैं जो एक दूसरे से जुड़े नहीं है। उस देश के लोग काले जादू में भरोसा करते हैं इसलिए उन्हें लगा होगा कि मोदी जी का सम्मान होना चाहिए।