जुबिली बिहार स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार के पूर्णिया से चुने गए नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल उनके खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है, जो उनके लिए आगे परेशानी पैदा कर सकता है।
स्थानीय मीडिया की रिपोट्र्स के अनुसार उनके ऊपर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है और एफआईआर तक दर्ज कर ली गई।
बताया जा रहा है कि 1 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप लगा है और सांसद बनने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस एफआईआर में पप्पू यादव पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक कारोबारी से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगा था। रंगदारी न देने पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। ये कारोबारी पूर्णिया का है और उसका फर्नीचर का कारोबार है।
कारोबारी ने अपने लिखित आवेदन में बताया कि 4 जून को मतगणना के समय पप्पू यादव ने अपने आवास पर बुलाया और उसे 1 करोड़ रुपये देने को कहा। अगर वह 1 करोड़ रुपए नहीं देता है तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
कारोबारी से यह भी कहा गया कि अगर उसे अगले 5 साल तक चैन से रहना है तो उसे रंगदारी टैक्स देना पड़ेगा। नहीं तो वह पूर्णिया छोडक़र चला जाए। अभी तक इस मामले में पप्पू यादव की तरफ से सफाई नहीं दी गई है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे और टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने पार्टी से बगावत कर दी थी और फिर से निर्दलीय चुनाव लडक़र लालू यादव को काफी नाराज किया था और पूर्णिया की सीट पर चुनाव जीतकर साबित किया कि जनता उनके साथ है। अभी तक इस मामले में उन्होंने कुछ नहीं कहा है।
पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें 5.67 लाख से अधिक वोट मिले, जबकि JDU उम्मीदवार को 5.43 लाख वोट मिले। RJD से चुनाव लड़ रही बीमा भारती को यहां से केवल 27,120 वोट ही मिल पाए।