जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में पूर्व सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन पर तालाबंदी के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
पप्पू यादव के खिलाफ कार्रवाई ऐसे समय पर की गई है, जब हाल ही में उन्होंने कोरोना संकट के बीच धूल फांक रहीं एंबुलेंस को लेकर मुद्दा बनाते हुए क्चछ्वक्क को घेरा था।
पूर्व सांसद ने इस पूरे मामले पर ट्वीट कर कहा है कि मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाना में लाया गया है। साथ ही एक अन्य ट्वीट में पप्पू यादव ने लिखा है कि कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है- PM-CM साहब, दे दो फांसी, पर न झुकूंगा-न रुकूंगा, बेइमानों को बेनकाब करता रहूंगा। वहीं पटना के आईजी ने पत्रकारों को बताया है कि पुलिस ने कई बार पप्पू यादव को आगाह किया था। लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन को लेकर उन पर कार्रवाई की गयी है।
पटना पुलिस के सूत्रों के अनुसार डीएम ने अपने मजिस्ट्रेट के जरिए जाप नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। महामारी रोग अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : बच्चों के लिए आई कोरोना वैक्सीन, इस देश ने दी लगाने की मंजूरी
पुलिस का कहना है कि पप्पू यादव बगैर ई पास घूम रहे थे। कोरोना अस्पतालों में जाकर मरीजों से मिल रहे थे। बताते चलें कि इससे पहले मंगलवार सुबह पप्पू यादव की तरफ से कहा गया था कि उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : कोरोना की वजह से छत्तीसगढ़ के इस जिले में सभी शादियाँ हुईं कैंसिल
यह भी पढ़ें : हवाई अड्डे तक पहुंचा कोरोना संक्रमण
मालूम हो कि जनाधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव कोरोना महामारी में लगातार जनता के बीच काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बिहार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है।
कुछ ही दिनों पहले उन्होंने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी पर एंबुलेंस को छिपा कर रखने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनके ऊपर छपरा में एंबुलेंस में तोडफ़ोड़ और धमकी देने के मामले में केस दर्ज की गयी थी। बिहार में बाढ़ के दौरान भी उन्होंने नाव से घूम-घूम कर अपनी टीम के साथ लोगों की खूब मदद की थी।