जुबिली स्पेशल डेस्क
पूर्णिया सीट को लेकर बिहार में इस वक्त घमासान मचा हुआ है। पप्पू यादव हर हाल में पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं जबकि लालू यादव ने इस सीट को अपने पास रखी है।
महागठबंधन में शामिल आरजेडी के टिकट से प्रत्याशी बीमा भारती इस सीट पर चुनाव लड़ रही है और पप्पू यादव भी इस सीट से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है और आज उन्होंने इस सीट के लिए नामांकन कर भर दिया है। हालाकिं कांग्रेस ने उनको नामांकन वापस लेने के लिए कहा हैलेकिन नामांकन वापस लेने से मन कर दिया है।
नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं और आम लोगों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव काफी भावुक नजर आये और उन्होंने लालू परिवार को घेरा भी लेकिन इस मौके पर जनता के बीच अपना पक्ष रखने से भी नहीं चूके।
पप्पू यादव ने कहा, पिछले 14 दिन से मुझे अपमानित किया जा रहा है, मेरी पार्टी खत्म की गई, इतनी नफरत क्यों है मुझसे, कौन सी दुश्मनी थी मुझसे ? क्या किया था मैंने ? मैंने कहा था लालू को हम आपके बेटे को सीएम बनाएंगे, साथ में लड़ेंगे.’ ये कहते हुए पप्पू यादव भावुक हो गए और उनके आंखों से आंसू बहने लगे। पप्पू यादव ने कहा, ये आपका बेटा आपका नाम रोशन करेगा, इस क्षेत्र ने बहुत सारे नेता बनाए, इस क्षेत्र ने अब तक नेता पैदा किया था लेकिन पहली बार मेरे रूप में बेटा पैदा किया है। लोगों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा, इस बेटे को गले लगा लीजिए। मुझे पैसा नहीं चाहिए, मुझे सिर्फ सेवा करनी है, आपका पूर्णिया पप्पू को अपना खून समझता है, हमको लोगों का तिरस्कार किया जाता है। अपमानित करते हैं, मुझे ये गंदी राजनीति नहीं करनी है।
दूसरी तरफ आरजेडी इस वक्त आर-पार की मुड़ में नजर आ रही है और तेजस्वी यादव ने इशारों-इशारों में साफ कह दिया है कि वह पप्पू यादव को उम्मीदवार बनने नहीं देंगे।
अब ये देखना होगा कि अगर पप्पू यादव पूर्णिया नहीं छोड़ते हैं तो लालू यादव या फिर कांग्रेस उनपर क्या कार्रवाई करती है लेकिन फिलहाल पप्पू यादव इस वक्त पूरी तरह से हावी होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और किसी की सुनने को तैयार नहीं है।