जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पटना में चल रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वो बीती रात 12 बजे से यहां हैं. उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, “हम चाहते हैं कि विपक्ष के जितने भी सांसद और विधायक हैं, वो भी यहां आएं. पूरे बिहार में सत्ता पक्ष के सांसदों और विधायकों के घर के बाहर बैठना चाहिए. उन्हें घर से नहीं निकलने देना चाहिए.”
पप्पू यादव ने कहा, “इसमें राजनीति जैसी क्या बात है. किसी को आना है तो वो यहां आएं. इन बच्चों के साथ बैठें, ताकि इसे पूरी दुनिया देख सके. यहां बच्चे कई दिनों से बैठे हैं, अपना जीवन जोखिम में डाल रहे हैं.”पप्पू यादव ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं से भी बात की.
इसका वीडियो उन्होंने अपने एक्स पर शेयर किया और लिखा, “बिहार सरकार और बीपीएससी होश में आओ. छात्र हित में ये परीक्षा रद्द करो. ये बेटियां इस भीषण ठंड में धरने पर बैठी थीं. मैं कैसे घर में रजाई में सो जाता? साथियों रजाई से निकलें, तभी क्रांति होगी.”
बीपीएससी अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन
बिहार में छात्र बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को दोबारा कराया जाए.