जुबिली स्पेशल डेस्क
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है। बाबा सिद्दीकी की शनिवार को शूटर्स ने बांद्रा में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी।’
दशहरे के दिन बीच सडक़ में उनकी हत्या कर दी गई है। अब इस मामले में राजनीति जमकर शुरू हो गई है।जहां एक विपक्ष कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है तो दूसरी तरफ बिहार की सियासत में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है।
इस बीच बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को ललकारा है।
पप्पू यादव ने कहा है अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने X पर लिखी अपनी पोस्ट में विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने लिखा कि यह देश है या &^%#@ की फौज। एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती दे रहा है, लोगों को मार रहा है, लेकिन सभी मूकदर्शक बने हुए हैं। पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने कभी मूसेवाला को मरवा दिया, कभी करणी सेना के मुखिया को मरवाया और अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। इससे पहले पप्पू यादव ने कहा था कि महाराष्ट्र में महाजंगलराज Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या इसकाशर्मनाक प्रमाण! बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है,BJP गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख़ वाले नेताओं की रक्षा न कर पा रही है तो अमलोगों का क्या होगा?
बता दे कि शनिवार की देर रात की घटना है और मुंबई के बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई।आनन-फानन में बाबा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन जहां उनकी मौत हो गई।
बाबा सिद्धकी के सीने पर दो गोली लगी थी। एक गोली पैर में लगी।मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीने में गोली लगने से बाबा सिद्धकी की मौत हुई है।लोकल मीडिया के अनुसार उनको सीने और पेट में 2-3 गोलियां लगी हैं। वारदात तब हुई जब बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के दफ्तर गए थे तभी उसी वक्त उनको निशसाना बनाया गया और उनके ऊपर फायरिंग कर दी गई। हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया