Tuesday - 29 October 2024 - 10:03 AM

पेपर लीक मामला: लखनऊ से एक और शख्स गिरफ्तार, STF ने किया ये दावा

जुबिली न्यूज डेस्क

देहरादून.उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तर की परीक्षा प्रश्‍नपत्र लीक होने के मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। इसल मामले के तार लखनऊ से जुड़े बताए जा रहे हैं। एसटीएफ ने यूपी की राजधानी लखनऊ से एक शखस को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इस गिरफ्तारी को मामले की अहम कड़ी बताया है। वहीं विपक्ष ने हमला बोलते हुए कहा कि असली अपराधियों और घोटाले की पूरी सच्चाई का खुलासा नहीं किया जा रहा है।

STF ने लखनऊ से एक शख्स को किया गिरफ्तार

बता दे कि इस मामले में एसटीएफ ने अब लखनऊ स्थित आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के मुताबिक ये मामले की अहम कड़ी है। 2021 में हुई स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा में राज्य के 1.60 लाख युवाओं ने भाग लिया था, लेकिन इस भर्ती में बड़ी गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद इन सभी का भविष्य अधर में लटका हुआ है. इधर, इस मामले में STF ने लखनऊ की एक प्रिंटिंग प्रेस से आरोपी अभिषेक को आज 27 जुलाई को गिरफ्तार किया। पेपर लीक मामले में अभिषेक को को लेकर एसटीएफ का दावा है कि यह एक पूरा गिरोह है, जिसने 60 लाख रुपये लेकर पेपर लीक करवाया था।

ये भी पढ़ें-इमरजेंसी में अटल बिहारी का किरदार निभाएंगे ये एक्टर, FIRST LOOK हुआ जारी

भर्ती घोटाले का पर्दाफाश

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हल्द्वानी में पूरी जांच पर सवाल उठाते हुए बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा, सरकार छोटे-छोटे लोगों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है जबकि असली अपराधी अभी भी पहुंच से दूर हैं। इस गिरफ्कारी को कांग्रेस दिखावा बता रही है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार कार्रवाई के नाम पर दिखावा कर रही है।

ये भी पढ़ें-आजकल नो मेकअप लुक कर रहा ट्रेंड, खूबसूरती दिखने के लिए लड़कियां कर रही ये काम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com