जुबिली स्पेशल डेस्क
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत न सिर्फ फॉर्म में लौट चुके हैं, बल्कि दिलों पर भी राज कर रहे हैं-चाहे वो बल्ले से हो या अपने दिलचस्प अंदाज़ से।
चेन्नई के खिलाफ 63 रनों की शानदार पारी खेलकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि पुराने पंत वापस आ गए हैं। हालांकि उनकी टीम को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पंत की बल्लेबाज़ी ने टीम और फैंस दोनों को राहत दी।
इस बीच, पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक क्यूट छोटे फैन के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत न सिर्फ इस बच्चे से बात करते हैं बल्कि उसे ऑटोग्राफ और फोटो के साथ एक बेहद खास तोहफा भी देते हैं—पिज्जा!
ये भी पढ़े : IPL 2025 : क्या होता है ‘बैट घोटाला’? सरेआम गेंदबाजों के साथ हुआ धोखा
हुआ यूं कि जब बच्चे से पूछा गया कि वो पंत से क्या लेना चाहेगा, तो मासूमियत से उसने कहा – “पिज्जा।” बस फिर क्या था! कप्तान पंत ने दिल जीत लेने वाला फैसला लिया और खुद उस छोटे फैन के पास पिज्जा लेकर पहुंचे। दोनों के बीच हंसी-मज़ाक, बातचीत और तस्वीरों का सिलसिला चलता रहा, और यह प्यारा लम्हा कैमरे में कैद होकर इंटरनेट पर छा गया।
ये भी पढ़े : धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !
Rishabh Pant meets one of his young fans at the team's hotel. 🥹❤️ pic.twitter.com/Z93qrGEDUK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 17, 2025
फैंस पंत के इस जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर #RishabhPant और #PizzaFanBoy जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कोई पंत को “Real Hero” बता रहा है, तो कोई कह रहा है, “दिल जीत लिया भाई!”
जहां तक टीम की बात है, लखनऊ सुपर जायंट्स का अब तक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। टीम ने 7 में से 4 मुकाबले जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में टॉप-5 में बनी हुई है। अगला मुकाबला 22 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होना है, और पंत का प्रदर्शन एक बार फिर सबकी नज़र में रहेगा।