- कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड
- पंत ने 28 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया
- उन्होंने कपिल देव के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया
- कपिल ने दिसंबर 1982 में कराची में PAK के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है। पिंक बॉल टेस्ट में भारत का दबदबा देखने को मिल रहा है। हालांकि इस मुकाबले में भारत का टॉप ऑडर पहली पारी में फ्लॉप साबित हुआ था लेकिन श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करके अर्धशतक जड़ा था जबकि दूसरी पारी में भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 109 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया है।
बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाये। भारत की दूसरी पारी में भी टॉप ऑडर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका है लेकिन पिंक बॉल टेस्ट में विकेटकीपर ऋ षभ पंत ने नया प्रतिमान स्थापित किया है।
यह भी पढ़े : IND vs SL: इसलिए रोहित के लिए खास है दूसरा TEST मैच
दरअसल जहां एक ओर दूसरी पारी में चोटी के पांच बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आये उसी विकेट पर ऋषभ पंत ने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ फिफ्टी जडक़र नया इतिहास रच दिया है।
इसके साथ ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर-कप्तान कपिल देव को रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। पंत ने सिर्फ 28 गेंद पर शानदार अर्धशतक जड़ा है। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े हैं। उनका स्ट्राइक रेट 170 से ऊपर का रहा। ऐसा लग रहा था कि पंत यहां पर टेस्ट नहीं बल्कि टी-20 क्रिकेट खेल रहे थे।
भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज़ फिफ्टी
- ऋषभ पंत- 28 बॉल, बनाम श्रीलंका, 2022
- कपिल देव- 30 बॉल, बनाम पाकिस्तान 1982
- शार्दुल ठाकुर- 31 बॉल, बनाम इंग्लैंड 2021
- वीरेंद्र सहवाग- 32 बॉल, बनाम इंग्लैंड 2008
ऋषभ पंत का टेस्ट करियर
- 30 मैच, 51 पारी
- 1920 रन, 40.85 औसत
- शतक 4, अर्धशतक 9
- चौके 205, छक्के 44