न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र में बीजेपी की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। यहां विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद भी सरकार नहीं बना पाई। इसके बाद बीजेपी को अब तगड़ा झटका लग सकता है। यहां से बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने अपने ट्विटर हैंडल से बीजेपी शब्द को हटा लिया है।
पहले बीजेपी नेता पंकजा की ट्विटर अकाउंट पर प्रोफाइल का यूजरनेम पंकजा मुंडे बीजेपी था। लेकिन अब सिर्फ @Pankajamunde ही लिखा दिख रहा है। उनके इस फैसले से ऐसा माना जा रहा है कि यह कदम किसी बड़े फैसले की और संकेत दे रहा है।
बता दें कि इससे पहले रविवार को पंकजा मुंडे ने महाराष्ट्र में बदले राजनीतिक परिदृश्य के मद्देनजर अपनी ‘भावी यात्रा’ को लेकर फेसबुक पर किये गए पोस्ट ने खलबली मचा दी थी।
समर्थकों को गोपीनाथगढ़ आने को किया आमंत्रित
पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में मंत्री रही पंकजा मुंडे ने अपने दिवंगत पिता और पूर्व बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की जयंती के मौके पर 12 दिसम्बर को अपने समर्थकों गोपीनाथगढ़ आने को आमंत्रित किया है। गोपीनाथगढ़ बीड जिले में गोपीनाथ मुंडे का स्मारक है।
फेसबुक पोस्ट पर ये पोस्ट किया
पंकजा ने मराठी में फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि, ‘राज्य में बदले राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए यह सोचने और निर्णय लेने की आवश्यकता है कि आगे क्या किया जाए। मुझे स्वयं से बात करने के लिए आठ से 10 दिन की आवश्यकता है। मौजूदा राजनीतिक बदलावों की पृष्ठभूमि में भावी यात्रा पर फैसला किए जाने की आवश्यकता है। ‘