Tuesday - 29 October 2024 - 12:41 PM

क्या पंकजा मुंडे 12 दिसंबर को भाजपा छोड़ने का ऐलान करने वाली हैं

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पंकजा मुंडे जल्द ही पार्टी को छोड़ने का ऐलान कर सकती हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा है कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों से व्यथित हूं और 12 दिसंबर को बोलूंगी।

भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने कहा कि मैं अपनी पार्टी (भाजपा) की ईमानदार कार्यकर्ता हूं, मैंने पार्टी के लिए काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने ऊपर लगे आरोपों से व्यथित हूं। मैं अब 12 दिसंबर को बोलूंगी अभी और कुछ नहीं कहना चाहती हूं। मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री रहीं पंकजा मुंडे से उनके फेसबुक पोस्ट के बारे में पूछा गया था।

बता दें कि बीजेपी के कद्दावर नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे की इन दिनों बीजेपी नेतृत्व से नाराजगी की चर्चा है। वहीं, पंकजा मुंडे ने आजतक से बातचीत में कहा कि मुझ पर दबाव की राजनीति करने का आरोप लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 2014 में ये कहा गया था कि मैं मुख्यमंत्री का पद चाहती थी और अब ये कहा जा रहा है कि मेरी फेसबुक पोस्ट पार्टी में पद पाने की रणनीति है। मुझे लगता है कि पोस्ट के जरिए गलत सूचना फैलाई जा रही है ताकि मेरा पद छीन लिया जाए।

पंकजा मुंडे ने ट्विटर बायो से बीजेपी हटाया

बीते सोमवार को पंकजा मुंडे ने अपने ट्विटर बायो से बीजेपी और अपने राजनीतिक सफर का विवरण हटा दिया था। जिसके बाद अटकलें तेज हो गई पंकजा मुंडे जल्द ही भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह सकती हैं। बता दें कि भाजपा नेता पंकजा मुंडे महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन से पहले वह प्रदेश भाजपा इकाई की सभी कोर कमिटी बैठकों शामिल हुई थीं। वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने भी दावा किया था कि कई नेता उद्धव ठाकरे नीत पार्टी में शामिल होना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : अयोध्या मामला: पुर्नविचार याचिका का जवाब देने के लिए RSS ने बनाया प्लान

यह भी पढ़ें : इसलिए गांव का कुत्ता ‘शेर’ बन गया…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com