जुबली न्यूज़ डेस्क
कानपुर। वारियर्स डेन स्पोर्ट्स अकादमी एवं स्पोर्ट्स अकादमी, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, कानपुर ओलिंपिक एवं जन जागृति योग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में रविवार को वैश्विक महामारी कोविड-19 व लॉकडाउन के चलते घर बैठे युवाओ बेहतर स्वास्थ्य एवं घर पर रहते हुए ही शरीर को फिट रख़ने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तरीय “वन मिनट पुश-अप चैलेंज प्रतियोगिता” का आयोजन हुआ।
आयोजन में देसभर के 18 राज्यों जम्बू कश्मीर, हरियाणा , हिमांचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश , बिहार, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गोवा, दिल्ली, चण्डीगण, असम, मणिपुर, गुजरात, केरल, पंजाब, तेलंगाना से 500 अधिक प्रतिभगियों ने ऑनलाइन आवेदन किये थे जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा टॉप 5 प्रतिभगियों का चयन किया गया। जिसमें टॉप 3 प्रतिंभागीयों में लखनयू यूपी से 21 वर्षीय पंकज बिष्ट ने एक मिनट में 108 पुश-अप कर प्रथम स्थान पर रहे , वहीं मणिपुर से 31 वर्षीय नोरेम बोयनो सिंह एक मिनट में 89 पुस-अप मारकर द्वितीय पायदान पर रहे व कानपुर यूपी से 18 वर्षीय हिमांशु सविता 1 मिनट में 87कि पुश-अप तृतीय स्थान पर आये।
यह जानकारी बताते हुए वन मिनट पुश-अप प्रतियोगिता के संयोजक वारियर्स डेन एकेडमी के डायरेक्टर ज़ीशान सिद्दीकी ने बताई । उन्होंने कहा कि सभी विजयी प्रतिभगियो को सिर्टीफिकेट देने के साथ साथ उनके नाम भी वर्ल्ड लेवल “वंडर बुक ऑफ रिकॉर्डस” के लिए भेज दिए गए है।
उन्होंने बताया कि वर्ल्ड लेवल “वंडर बुक ऑफ रिकॉर्डस” के लिए अबतक यह रिकॉर्ड जर्मनी से “ब्रेंड हेओले क्लेनर्ट्ज़” ने 4 कच्चे अंडों पर 30 सेकेंड में 25 पुस-अप्स कर के यह रिकॉर्ड 2016 में बनाया था जो कि अबतक बना हुआ है।
रविवार को सम्पन्न हुई उक्त ऑनलाइन पुस-अप प्रतियोगिता की मॉनिटरिंग एनआईएस कोच शैलेश कुमार द्वारा की गयी वही निर्णायक मंडल में वारियर्स डेन एकेडमी से आए अभय चौहान द्वारा विजयी प्रतिभगियो का चयन किया। सभी विजयी प्रतिभगियो को कानपुर ओलिंपिक संघ के महासचिव रजत आदित्य दीक्षित एवं जन जागृति योग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन की अध्यक्ष अर्चना सिंह ने उनके उज्वल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की है।
यह भी पढ़ें : डिजिटल उत्सव में सामाजिक मुद्दों पर हुई लाइव परफॉर्मेंस
यह भी पढ़ें : राम मंदिर भूमि पूजन पर गरमाई सियासत, उद्वव बोले- हिम्मत है तो सरकार गिराओ