- तुर्की में बीते 24 घंटे के भीतर तीसरे भूकंप से दहशत फैल गई
- रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 रही
- इससे पहले सोमवार शाम को लगभग चार बजे भी भूकंप का एक झटका आया था
- रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 7.5 थी
- तुर्की और सीरिया में अब तक 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है
जुबिली स्पेशल डेस्क
तुर्की में सोमवार को भूकंप के तीसरे झटके से पूरा इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। जानकारी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 थी , झटके से तुर्की में तबाही का मंजर देखने को मिला।
इसके साथ ही बीते 24 घंटों में तुर्की में भूकंप के तीसरे झटके से पूरा देश दहल गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार तुर्की में भूकंप से 1042 और सीरिया में 783 लोगों की मौत की सूचना है।
इस तरह से देखा जाये तो तुर्की और सीरिया में अब 1500 से अधिक जिंदगी खत्म हो गई है। इतना ही नहीं मरने वालों की संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है।
घायलों को लेकर कहा जा रहा है कि अब तक 5,380 से ज्यादा लोग अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। भूकंप इतना खतरनाक था कि 2818 इमारतें पल भर तबाह और बर्बाद हो गई है।
मौके पर पहुंची टीम नेमलबे के भीतर से अब तक 2470 लोगों को बचाया गया लेकिन अब हजारों लोगों के इस मलबे की चपेट में आने की बात सामने आ रही है। बड़े स्तर पर बचाव का काम किया जा रहा है।
समाचार एजेंसी एपी की माने तो सोमवार तडक़े आए भूकंप के लगभग 12 घंटे बाद शाम को तुर्की में भूकंप के एक और झटके से लोग दहल गए। आनन-फानन में तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोगन ने आपात बैठक की और लोगों को हर संभव मदद देना का पूरा भरोसा दिलाया है।पीएम मोदी के निर्देश पर तुर्की को तत्काल सहायता देने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव पीके मिश्रा ने अहम बैठक बुलाई। बैठक में तय हुआ है कि सर्च और रेस्क्यू अभियान के लिए एनडीआरएफ और मेडिकल टीम तुर्की भेजी जाएंगी।
In #Sanliurfa the moment a building collapsed recorded by mobile phone hours after 7.8 #earthquake hits Turkey. #deprem pic.twitter.com/YDc8DH9lbn
— JournoTurk (@journoturk) February 6, 2023
तुर्की में भूकंप का पहला झटका सोमवार सुबह करीब सवा चार बजे आया। बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र गजियांटेप इलाके में था, जो सीरिया बॉर्डर से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर है।
इसके बाद पूरे इलाके में तबाही देखने को मिली। इतना ही नहीं सीरिया के कई शहरों में भूकंप की चपेट में आ गए है और तबाह और बर्बाद हो गए है।
अकेले सीरिया में भूकंप से 783 लोगों के मरने की खबर है। बताया जा रहा है कि गगनचुंबी इमारतें हिलने लगी और लोगों का सामना मौत से होने लगा। मौके पर प्रशासन की टीम बचाव में जुट गई है।