Friday - 25 October 2024 - 6:39 PM

‘सिर कटी लड़की की नग्न लाश’ से फैली दहशत, पास जाकर देखा तो निकली…

जुबिली न्यूज डेस्क

समुद्र के किनारे टहल रहे लोगों के सामने एक ऐसा मंजर आ गया जिसे देखकर सब दंग रह गए। इस हैरान कर देने वाली मंजर को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस भी सीन को देखकर दंग रह गई।

बता दे कि पूर्वी थाईलैंड के चोनबुरी के बंग सेन जिले के समुद्र तट पर लोग टहल रहे थे, तभी उन्हें रेत पर एक युवा नग्न महिला की लाश पड़ी दिखी। यह देखते ही अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन जब पुलिस ने लाश का मुआयना किया, तो सब दंग से रह गए।

ये कोई लाश नहीं, बल्कि कीमती…

अफवाह फैली कि समुद्र के तट पर एक आकर्षक युवा नग्न महिला की लाश पड़ी है। डरे-सहमे लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया कि उन्हें एक ‘मर्डर्ड वुमेन दिखी है। हालांकि, जब पुलिस ने कथित लाश के पैर को करीब से जांचा-परखा, तो स्किन का रंग देखकर कुछ अजीब सा लगा। जब हाथ से टटोला, तो स्किन रबर जैसी महसूस हुई। बाद में मालूम चला कि ये किसी महिला की लाश नहीं, बल्कि सेक्स डॉल थी। पुलिस ने देखा कि उसका सिर गायब था और उसका निचला भाग ओपन था। पुलिस ने जब इंटरनेट पर जांच की, तो पता चला कि इसकी कीमत कीमत लगभग 20,000 baht (थाई करेंसी) निकली।

ये भी पढ़ें-लखनऊ में बढ़ा ई-बसों का बेड़ा, योगी ने दिखाई हरी झंडी

सिलिकॉन सेक्स डॉल की किमत जानकर रह जाएंगे दंग

हैरान कर देने वाली बात ये हुई कि जिसे लोगों ने युवती की लाश समझा, वो सिलिकॉन सेक्स डॉल निकली। बताते दें कि सिलिकॉन एक निष्क्रिय सिंथेटिक कम्पोनेंट है। यह तेल, रबर और राल से बनता है। पुलिस के अनुसार यह एक जापानी डॉल थी, जो ऑनलाइन ऑर्डर पर मिलती है। इसकी कीमत 500 डॉलर तक होती है। यह जीवित युवती सा फील देती है। माना जा रहा है कि कोई युवक इसे तट पर छोड़ गया या गुम हुई होगी। बाद में वो लहरों के साथ बहते हुए तट पर आ गई। पुलिस ने डॉल को जब्त कर लिया है। आशंका यह भी है कि शायद किसी ने लोगों को डराने के मकसद से ऐसा ड्रामा किया हो। पुलिस ने कहा है कि अगर यह गलती से छूटी है, तो मालिक पुलिस के पास से उसे वापस ले जा सकता है। फिलहाल पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें-झारखंड के CM हेमंत सोरेन की जायेगी कुर्सी, विधानसभा सदस्यता रद्द

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com