जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में एक बार फिर अपराधियों के हौंसले बुलंद लग रहे हैं। दरअसल बिहार में डबल मर्डर से एक बार फिर पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
मामला रविवार का बताया जा रहा है जब एक तरफ बेगूसराय में मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड टीचर को सरेआम गोली मारकर मौत की नींद सुला दी गई जबकि दूसरी तरफ मोतिहारी में ठेकेदार की हत्या कर दी गई।
शिक्षकी की हत्या बछवारा क्षेत्र के फतेहा पंचायत में हुई। स्थानीय मीडिया की माने तो आपसी रंजिश के चलते अपराधियों ने 70 साल के रिटायर्ड टीचर को गोली मारी गई।
स्थानीय मीडिया की माने तो रिटायर्ड टीचर की हत्या के बाद पूरे इलाके दहशत फैल गई है। गांव के लोग डरे हुए है। स्थानीय मीडिया की माने तो जवाहर राय रोजाना सुबह टहलने के लिए गांव से फतेहा रेलवे स्टेशन की तरफ जाते थे।
हर बार की तरफ इस बार भी गए थे लेकिन फतेहा हॉल्ट के समीप सडक़ पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर 3 नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। फायरिंग के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई।