जुबिली न्यूज डेस्क
चंदौली जनपद के डीडीयू जंक्शन पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब आनंद विहार से पुरी जा रही डाउन नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। यह घटना रात को हुई, जब ट्रेन का एक हिस्सा अपने रास्ते पर आगे बढ़ गया, जबकि दूसरा हिस्सा पीछे छूट गया। यात्रियों में घबराहट फैल गई, और जब उन्होंने जानकारी ली तो पता चला कि ट्रेन के एक कोच का कपलिंग टूट गया था।
बताया जा रहा है कि ट्रेन की गति धीमी थी, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। ट्रेन सोमवार रात डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर अपने निर्धारित समय पर पहुंची और फिर रवाना हुई। जब ट्रेन करीब 6-7 किलोमीटर आगे बढ़ी, तो स्लीपर कोच एस-4 का कपलिंग टूट गया। इस वजह से ट्रेन के छह कोच इंजन के साथ आगे बढ़ गए, जबकि बाकी के कोच पीछे रह गए।
जैसे ही ट्रेन दो हिस्सों में बंटने की जानकारी मिली, यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन मैनेजर ने चालक को सूचित किया, और चालक ने ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद कंट्रोल को घटना की सूचना दी गई। अधिकारियों को जब इस बारे में जानकारी मिली तो वह भी हरकत में आए और जल्द ही मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ मार्च से पहले कई किसान नेताओं के घरों पर छापा, कई नेता गिरफ्तार
ट्रेन को वापस डीडीयू जंक्शन लाया गया, जहां करीब तीन घंटे बाद ट्रेन को सही करके फिर से रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक एस. के. सिंह के अनुसार, कपलिंग टूटने की वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी, लेकिन सभी फॉल्ट को ठीक कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया है।