Sunday - 27 October 2024 - 9:51 PM

अब अवैध प्रेम संबंधों पर भी नजर रखेगी यूपी पुलिस

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

उत्तर प्रदेश के एडीजी (इंटेलिजेंस) एसबी शिरोडकर द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। उन्होंने पंचायत चुनावों के मद्देजनर 11 पॉइंट्स पर जानकारी जुटाने का आदेश दिया है। इन बिंदुओं में एक पॉइंट अवैध संबंध भी है।

पत्नी को छोड़ दूसरे के साथ थे अवैध संबंध, पकड़ा गया तो...

सूत्रों के मुताबिक, एलआईयू और इंटेलिजेंस को हर गांव में जारी अवैध संबंधों के बारे में जानकारी जुटानी होगी। वर्तमान में गांव में क्या स्थिति है, पुलिस ने कोई कार्रवाई की है या नहीं, विवाद…आदि पर जानकारी जुटानी होगी। कई बार इस तरह के मामले बड़ा रूप धारण कर लेते हैं और बवाल की वजह बन जाते हैं। पंचायत चुनाव में ऐसा कुछ न हो, इसलिए पहले से इस तरह की जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

 

इसके अलावा गांवों में उन लोगों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है जो अचानक धनाढ्य हो गए. जातीय विवाद, जमीन से जुड़े विवाद, धर्मस्थल विवाद भी जुटाए जा रहे हैं। पंचायत चुनाव में क्या विवाद हो सकता है, इसका पूर्वानुमान लगाते हुए पहले से सूचना मांगी गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की पूरी कैबिनेट पर मंडरा रहा है कोरोना का खतरा

यह भी पढ़ें : टॉयलेट में लगे सपा के झंडे वाले टाइल्स पर होने लगा सफेद पेंट

सूबे में कभी भी पंचायत चुनाव का ऐलान किया जा सकता है, जिसको देखते हुए इंटेलिजेंस विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कई बार ऐसा देखने को मिला है कि अवैध संबंधों के चलते गांव में तनाव हुआ है। कभी-कभी इसकी वजह से जातीय तनाव और धर्म के आधार पर भी तनाव की सूचना मिलती रहती है।

अवैध संबंध के चक्कर में बहन व प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या! - Aapni News

इंटेलिजेंस का मानना है कि ऐसे मामले बाद में तूल पकड़ लेते हैं और विवाद का कारण बनते हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस से लेकर इंटेलिजेंस एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। पंचायत चुनावों के ठीक एक साल बाद साल 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव होंगे इसलिए इनकी महत्ता और बढ़ जाती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com