Wednesday - 30 October 2024 - 6:00 AM

ऐश्वर्या राय को इसलिए ED ने भेजा समन

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पनामा पेपर्स मामले को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल इस मामले में अभिषेक बच्चन की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को आज दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने को कहा गया है।

ऐसे में बच्चन परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को दिल्ली स्थित लोकनायक भवन बुलाया है। इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे जा सकते हैं।

इसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सवालों लम्बी लिस्ट बनायी है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है कि ऐश्वर्या राय आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होगी या नहीं। बता दें कि इससे पहले अभिषेक बच्चन से पूछताछ हो चुकी है।

पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी (Mossack Fonseca) के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे। इसके बाद बेहद चौंकाने वाली बात पता चली थी। इसमें कहा गया था कि 424 भारतीयों के विदेशी बैंकों में खाते हैं। विदेशी बैंकों में राजनेताओं के साथ-साथ फिल्मी सितारों के बैंकों में खाते होने बात सामने आई।

ऐश्वर्या के अलावा अमिताभ बच्चन, अजय देवगन का भी नाम शामिल था। इसके आलावा पूर्व सॉलिसिटर जनरल और सुप्रीम कोर्ट के वकील हरीश साल्वे, भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, मोस्ट वान्टेड क्रिमिनिल इकबाल मिर्ची जैसे लोगों का नाम भी सामने आ चूका है। कुल मिलाकर आने वाले समय में कई लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : शादी के छह महीने बाद ही हो गया बच्चा, फिर उसके बाद…

यह भी पढ़ें : मुक्ति की डायमंड जुबिली पर गोवा को मिलीं कई सौगातें

यह भी पढ़ें : बदमाशों ने पुलिस कस्टडी में ही उसे उतार दिया मौत के घाट

यह भी पढ़ें : अखिलेश का योगी सरकार पर बड़ा हमला, लगाया फोन टेपिंग का इल्जाम

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com