जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अमेरिका के नैशविल में 25 दिसम्बर 2020 को हुए आतंकी हमले के हमलावर के बारे में जानकारी देने के लिए हमलावर की प्रेमिका सामने आई. और जानकारी देने के एवज़ में उसने हमलावर की जानकारी देने वाले के लिए घोषित 63 लाख 37 हज़ार पांच सौ रुपये के इनाम पर दावा कर दिया. इस धनराशि को हासिल करने के लिए उसने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा दिया है.
उल्लेखनीय है कि 25 दिसम्बर 2020 को नैशविल टूरिस्ट डिस्ट्रिक्ट में वार्नर ने एक वाहन खड़ा किया. याह वाहन एक धमाके में उड़ गया. इससे आसपास की इमारतों को काफी नुक्सान पहुंचा, तमाम लोग घायल हुए और कई किलोमीटर तक संचार सेवायें बाधित हो गईं. इस धमाके में खुद वार्नर की भी मौत हो गई.
इस बड़े आतंकी हमले के बाद हमलावर के बारे में जानकारी देने वाले के लिए 84 हज़ार 500 डालर के पुरस्कार की घोषणा की गई. तमाम कोशिशों के बावजूद हमलावर की पहचान नहीं हो पाई.
इसी बीच हमलावर की प्रेमिका पामेला पेरी सामने आई और उसने बताया कि यह हमला एंटनी वार्नर ने किया था. एंटनी वार्नर उसका प्रेमी था. उसने कहा कि वह व्यक्तिगत जोखिम पर यह खुलासा कर रही है. पामेला ने हमलावर के बारे में खुलासा किया तो पुरस्कार की घोषणा करने वाले कैम्पिंग वर्ल्ड के सीईओ मार्क्स लेमोनिस ने कहा कि पुरस्कार की घोषणा इसलिए की गई थी ताकि हमलावर को गिरफ्तार किया जा सके लेकिन इस मामले में तो हमलावर की ही मौत हो चुकी है. मार्क्स के इस बयान के बाद पामेला ने पुरस्कार की राशि हासिल करने के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटा दिया है.
यह भी पढ़ें : डेंगू के बाद लखनऊ में जीका वायरस ने दी दस्तक
यह भी पढ़ें : पांच साल से इंदौर है देश का सबसे साफ़ सुथरा शहर
यह भी पढ़ें : कोरोना पॉजिटिव इस डॉक्टर ने उड़ा दी सैकड़ों लोगों की नींद
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी