जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी की सियासत में भूचाल तो आम बात है. वही लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल मचा हुआ है. ऐसे में सभी पार्टिया एक दूसरे में सेंध लगाने की कोशिश कर रही हैं. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल को ऑफर दिया है.
बता दे कि सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल कमेरावादी से समझौता तोड़ने का ऐलान किए जाने के बाद बीएसपी ने ऑफर दिया. पल्लवी पटेल को प्रयागराज की फूलपुर या इलाहाबाद सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है.
चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया
बीएसपी के सिंबल हाथी पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार पल्लवी पटेल अगर अपनी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहेंगी तो वहां बसपा समर्थन करेगी.इसके अलावा मायावती की पार्टी पल्लवी की सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी और समर्थकों से उन्हें वोट देने की अपील भी करेगी.
हालांकि बीएसपी, मायावती के पहले के ऐलान के चलते अपना दल कमेरावादी से औपचारिक तौर पर समर्थन नहीं करेगी. मायावती, पल्लवी पटेल के सहारे अखिलेश यादव को घेरने की कोशिश करेंगी. सूत्रों के अनुसार मायावती की पार्टी ने यह संदेश पल्लवी पटेल तक भिजवा दिया है.
मायावती ने पल्लवी को संदेश भेजा
जानकारी के अनुसार मायावती की पार्टी ने एक जोनल कोऑर्डिनेटर के जरिए पल्लवी को संदेश भिजवाया है. बता दें आज सुबह 11 बजे पल्लवी पटेल लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी.अखिलेश यादव के समझौता नहीं होने के बयान पर पल्लवी पटेल ने कल तीखी प्रतिक्रिया जताई थी.
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन के बाद अब केजरीवाल का गिरा विकेट !
सूत्रों के मुताबिक पल्लवी पटेल ने इस पर जल्द ही उचित फैसला लेने की बात कही है. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत कर बीएसपी के इस ऑफर पर फैसला लेने की बात कही है. पल्लवी पटेल की पार्टी ने इस ऑफर के लिए मायावती का शुक्रिया भी अदा किया है.