जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। जहां एक ओर रूस और यूके्रन के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है तो दूसरी ओर इस वक्त इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव चरम पर है। दोनों तरफ से इस वक्त जोरदार जंग देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं हमास और इजरायल एक दूसरे के खिलाफ लगातर एक्शन ले रहे हैं।
दोनों तरफ से बमबारी हो रही है और आम लोगों को इसकी वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। हर तरफ मौत की आहठ सुनाई पड़ रही है। गाजा पट्टी में भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए है क्योंकिइजरायली फोर्स इस वक्त पूरी तरह से सख्त एक्शन के मुड में नजर आ रही है।
दरअसल इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों को उत्तरी गाजा खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। इसके बाद गाजा में अफरा तफरी का माहौल है। गाजा के लोग दक्षिणी गाजा की ओर जा रहे है। इस वजह से लोगों की अपनी जान बचाना मुश्किल हो रहा है और वो लोग किसी सुरक्षित स्थान की तलाश में नजर आ रहे हैं। इसके बाद गाजा में अफरा तफरी का माहौल है।
गाजा के लोग दक्षिणी गाजा की ओर जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर गाजा पट्टïी की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही। वाहनों में लदा सामान गवाही दे रहा है कि लोग अपनी जान बचाकर भागने पर मजबूर है।इजरायल के अल्टीमेटम के बाद लोगों में गाजा छोडऩे के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
पूरे गाजा में आपाथापी का माहौल देखने को मिल रहा है। इजरायली सेना आईडीएफ ने बयान जारी कर गाजा के लोगों से कहा था कि आप 24 घंटों के भीतर उत्तरी इलाका खाली कर दें. आपको अगला बयान जारी होने तक शहर में आने की अनुमति नहीं होगी। यानी सख्त शब्दों में कहा जा रहा है कि इसके बाद बड़ा हमला हो सकता है।।आईडीएफ ने कहा था कि हमास के आतंकी गाजा के घरों में बनी सुरंगों और गाजा के स्थानीय लोगों के घरों में छिपे हुए है। हर कोई गाजा से भागकर अपनी जान बचाना चाहता है।