न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका दौरे पर है और हंगामा भारत में बरपा हुआ है। कभी अमेरिका के राष्ट्रीय डोनॉल्ड ट्रंप के बयान को लेकर तो कभी आतंकवाद पर पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान को लेकर। फिलहाल इमरान ने एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके देश में 40 अलग-अलग आतंकवादी समूह सक्रिय हैं।
इमरान खान का कहना है कि पिछले 15 वर्षों में उनके देश में पिछली सरकारों ने अमेरिका को सच नहीं बताया। एक आयोजन में उन्होंने कहा, ‘हम आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई लड़ रहे थे।
इमरान ने सफाई देते हुए कहा कि पाकिस्तान का 9/11 से कुछ लेना-देना नहीं था। अल-कायदा अफगानिस्तान में था। पाकिस्तान में कोई तालिबानी आतंकवाद नहीं था, लेकिन हम अमेरिका की लड़ाई में शामिल हुए। दुर्भाग्यवश जब चीजें गलत हुई तो हमने अमेरिका को कभी जमीनी हकीकत से वाकिफ नहीं कराया। इसके लिए मैं अपनी सरकार को जिम्मेदार ठहराता हूं।
इमरान ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान में 40 अलग-अलग आतंकवादी समूह सक्रिय थे। पाकिस्तान ऐसे दौर से गुजरा है जहां हमारे जैसे लोग चिंतित थे कि क्या हम (पाकिस्तान) इससे सुरक्षित निकल पाएंगे। इसलिए जब अमेरिका हमसे कुछ और करने और अपनी लड़ाई को जीतने में हमारी मदद की उम्मीद कर रहा था उसी वक्त पाकिस्तान अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रहा था।’
इमरान खान के ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण था कि वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य शीर्ष अमेरिकी नेताओं से मिलें। उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें बताया कि आगे बढऩे के लिए हमारे रिश्ते आपसी विश्वास पर आधारित होने चाहिए।’ एक अन्य आयोजन में उनका कहना था कि अमेरिका में पाकिस्तान का नजिरया ठीक तरीके से पेश नहीं किया गया। इमरान खान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारा दृष्टिकोण नेताओं, कांग्रेस सदस्यों और सीनेटरों तक नहीं पहुंच पाया।’