Monday - 28 October 2024 - 6:08 AM

चुनाव बाद सुधरेंगे भारत से पाकिस्तान के रिश्ते : इमरान

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए एकमात्र समस्या है। हालांकि उन्होंने लोकसभा चुनाव समाप्त हो जाने के बाद पड़ोसी के साथ संबंध सामान्य हो जाने की उम्मीद जताई है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, इमरान ने चाइना इंटरनेशनल कल्चरल कम्युनिकेशन सेंटर को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जब तक शांति और स्थिरता नहीं होगी, पाकिस्तान के लिए आर्थिक समृद्धि मुश्किल है। पाकिस्तान सरकार अभी इसी पर काम कर रही है। इमरान दूसरे बेल्ट एंड रोड फोरम (बीआरएफ) में हिस्सा लेने के लिए चीन के दौरे पर हैं।

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि अफगानिस्तान में राजनीतिक समाधान कामयाब होगा और युद्धग्रस्त देश में स्थिरता आएगी। पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एपीपी ने खान के हवाले से कहा, ‘अफगानिस्तान में जो कुछ होता है, उसका असर पाकिस्तान के सीमाई इलाकों में होता है, इसलिए हम एक शांतिपूर्ण क्षेत्र के लिए काम कर रहे हैं।

ईरान से हमारे अच्छे संबंध हैं और हम उन्हें मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।’ इमरान खान ने कहा, ‘अभी एकमात्र समस्या भारत के साथ हमारे रिश्ते हैं, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय चुनावों के बाद भारत के साथ भी हमारे संबंध सामान्य हो जाएंगे।’

बीआरएफ की बैठक में भाग लेने के लिए 25 अप्रैल को बीजिंग आने के बाद से खान भारत- पाकिस्तान संबंधों पर बोलने से परहेज कर रहे थे। विदित हो कि पिछले 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध काफी बिगड़ गए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com