जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के बारे में पूरी दुनिया जानती है कि वह आतंकवाद को बढ़ावा देती है। पाकिस्तान को दुनियाभर में संदेह की नजर से देखा जाता है।
वहीं अमेरिकी विदेश विभाग ने आतंकवाद पर एक रिपोर्ट जारी की है जिसने पाकिस्तान की पोल खोल दी है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने भारत विरोधी आतंकवादी समूहों पर लगाम लगाने के लिए कुछ कदम उठाए हैं लेकिन अफगानिस्तान और भारत को निशाना बनाने वाले कई आतंकी समूह उसकी धरती से काम कर रहे हैं।
रिपोर्ट में भारतीय एजेंसियों की तारीफ
अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि जैश के मसूद अजहर और 26/11 के आरोपी साजिद मीर उसके देश में खुले घूमते रहते हैं।
अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से ‘कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म 2020: इंडिया’ में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की तारीफ करते हुए कहा गया है कि आतंकी खतरों को रोकने में भारतीय सुरक्षा एजेंसियां काफी प्रभावशाली हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आतंकी संगठन ISIS से जुड़े भारतीय मूल के 66 लड़ाके थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पाक ने आतंकवाद से लडऩे के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं। रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने खूंखार आतंकी संगठनों जैसे मुंबई आतंकी हमले 2008 के मास्टरमाइंड JeM के मसूद अजहर व लश्कर ए तैयबा के संस्थापक साजिद मीर के खिलाफ कोई भी कदम नहीं उठाया।’
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कई आतंकवादी संगठन पाक की धरती से संचालित किये जा रहे हैं, जिसमें, खासतौर से भारत के खिलाफ काम करने वाले लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : इंद्राणी मुखर्जी का दावा- जिंदा है शीना बोरा
यह भी पढ़ें : कोरोना : ब्रिटेन में एक दिन में रिकॉर्ड 78 हजार से अधिक मामले
यह भी पढ़ें : बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल होगी
हालांकि अमेरिकी रिपोर्ट में अफगान शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान के योगदान को स्वीकार किया है। इसके अलावा रिपोर्ट में जम्मू-कश्मीर और माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में उग्रवाद गतिविधियों को स्वीकार किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के पास हिंसक उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए कोई वैचारिक नीति नहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जहां लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, आईएसआईएस, अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप में सक्रिय हैं तो वही जमात-उल-मुजाहिदीन भारत में प्रमुख आतंकी समूहों के रूप में सक्रिय है।
यह भी पढ़ें : अनुपूरक बजट: चुनाव से पहले योगी ने खोला पिटारा, जानिए इसमें क्या है खास
यह भी पढ़ें : कौन झूठ बोल रहा है- BCCI या फिर विराट कोहली ?
यह भी पढ़ें : PM पर दिया था बयान, अब अखिलेश को आना पड़ा बैकफुट पर और देनी पड़ी सफाई