जुबिली न्यूज डेस्क
इस बार होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा, और इस समय पूरे भारत में त्यौहार की तैयारियाँ जोरों पर हैं। वहीं, पाकिस्तान से एक खबर आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि वहां हिंदू समुदाय को होली मनाने से रोका जाता है। हालांकि, पाकिस्तान में रहने वाली एक हिंदू नागरिक ने इस पर बड़ा बयान दिया है।
‘मुझे नहीं है कोई दिक्कत’
कराची के रत्नेश्वर मंदिर में आईं नीतू ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए कहा, “मैं हिंदू हूं और पाकिस्तान में रहती हूं। यहां मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं होती। हम पूरी स्वतंत्रता के साथ अपने त्योहार मनाते हैं और खुशी से रहते हैं। सरकार हमारी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखती है और हमारे लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित करती है। हमारे आसपास बहुत से मुस्लिम भी रहते हैं, लेकिन उनकी वजह से हमें कभी कोई समस्या नहीं होती।”
छात्रों को जारी किया गया नोटिस
इससे पहले, 23 फरवरी को कराची के दाऊद इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में होली मनाने वाले छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। खबरों के अनुसार, कई हिंदू छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिन पर विश्वविद्यालय परिसर में राज्य विरोधी नारे लगाने का आरोप था।
ये भी पढ़ें-क्या बंद होगा 100 और 200 के नोट, जाने RBI करने वाला है बड़ा बदलाव
इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व सदस्य लाल मलही ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक प्रथाओं के अपराधीकरण पर चिंता जताई। मलही ने सवाल किया, “क्या अब होली मनाना अपराध बन गया है? क्या विश्वविद्यालय में होली मनाना राज्य के खिलाफ माना जाता है?”यह विवाद तब और बढ़ा जब छात्रों पर राज्य के लिए अपमानजनक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया।