Tuesday - 29 October 2024 - 3:39 PM

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने की दूसरी शादी, दुल्हन को देख नहीं थमे शौहर के आंसू

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली: फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ नजर आने वालीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा ने शादी कर ली है. माहिरा खान ने पाकिस्तान में कई बेहतरीन सीरियलों और फिल्मों में काम किया है. इनकी गिनती पाकिस्तान की बेहतरीन अदाकाराओं में होती है. एक्ट्रेस  ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सलीम करीम से शादी कर ली है. माहिरा खान की ये दूसरी शादी है. इनकी पहली शादी अली अस्करी से हुई थी. हालांकि, साल 2015 में दोनों की शादी टूट गई.

शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.  वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब माहिरा दुल्हन के जोड़े में सामने आती हैं तो करीम की आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं. जब माहिरा उनके करीब आती हैं तो वे उनके माथे को भी चूमते हैं. इससे पहले डेली पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि एक्ट्रेस ने दूसरी शादी के लिए किसी हिल स्टेशन को चुना था.

माहिरा खान ने ब्वॉयफ्रेंड से शादी की

माहिरा खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सलीम करीम से शादी कर ली है. माहिरा के शोहर बिजनेसमैन है जिनको एक्ट्रेस ने 5 साल तक डेट किया है. दोनों की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें माहिरा खान ब्लू लहंगे में दिखाई दी. इस लहंगे में वह बला की खूबसूरत लग रही है. माहिरा ने इस दौरान काफी लंबा घूंघट किया हुआ है और अपने शोहर सलीम करीम की तरफ जाती दिख रही है. उसी दौरान उनके पति उनका घूंघट उठाते हैं और फिर उन्हें गले लगाकर रोने लगते है. दोनों के बीच का ये बॉन्ड फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं.

2007 में की थी पहली शादी 

माहिरा खान कई इंटरव्यूज में अपनी पहली शादी और तलाक पर बात कर चुकी हैं. माहिरा अभी तक बतौर सिंगल मदर अपने बेटे अजलान की परवरिश कर रही थीं. उन्होंने कहा था, “अजलान के बाद मेरी शादी और महत्वपूर्ण हो गई थी लेकिन जब आप किसी शख्स से प्यार करते हो, जिसे आप बचपन से जानते हो तो आप सौ गलतियां माफ करते जाते हो. लेकिन वो बेहद दर्दनाक और मुश्किल समय था. मैं तब बेहद यंग थी, मेरा बच्चा था इसलिए मैं और डर गई थी”. बता दें कि माहिरा खान ने साल 2007 में आली अस्करी से शादी की थी, जिनसे उन्हें अजलान नाम का बेटा हुआ. साल 2015 में कपल का तलाक हो गया था.

ये भी पढ़ें-देवरिया में खूनी संघर्ष, एक की हत्या का बदला 5 को काटकर लिया

फैंस ने दी बधाई

आपको बता दें कि सलीम करीम ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं जिसमें वह कमाल के दिख रहे हैं. वहीं उन्होंने इसके साथ ब्लू कलर की पगड़ी पहनी हुई है. वीडियो देख हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा आप दोनों एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हो. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा फाइनली माहिरा ने शादी कर ली. वहीं एक यूजर का कहना हैं कि लड़के रोते नहीं है तो तुम भी मत रो.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com