स्पेशल डेस्क
लंदन। हारिस सोहैल (89) और बाबर आजम (69) के बेजोड़ अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन से पाकिस्तान ने करो या मरो के विश्वकप मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से पराजित की अपनी उम्मीर्दों चोकर्स कह बात सच हो गई। लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 308 का ठीका-ठाक स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम नौ विकेट पर 259 रन ही बना सकी।
भारत से करारी शिकस्त झेलनी वाली पाकिस्तान टीम इस मुकाबले रंग में नजर आई उसके बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इसके बाद गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। ऑफ स्पिनर शादाब खान ने नियंत्रित गेंदबाजी करते हुए 50 रन पर तीन विकेट चटकाये जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों वहाब रियाज ने 46 रन पर तीन विकेट और मोहम्मद आमिर ने 49 रन पर दो विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की कमर तोडक़र रख दी। पाकिस्तान की छह मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके पांच अंक हो गए हैं। पाकिस्तान को इस जीत के बाद न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बंगलादेश से खेलना है। उसके पास सेमीफाइनल की उम्मीद बनी हुई है।