LoC पर फायरिंग में 1 जवान शहीद
स्पेशल डेस्क
पूरा देश होली के रंग रंगा हुआ है लेकिन सरहद पर एक बार फिर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम तोड़ा है। इसमें भारतीय जवान के शहादत की खबर आ रही है। इसके बाद आतंकवादियों से सुरक्षाबलों के बीच बारामूला, सोपोर और बांदीपुरा में मुठभेड़ शुरू हो गई है। उधर सोपोर में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है।
इस हमले में तीन पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन आतंकियों ने यहां पर सीआरपीएफ के एक कैंप को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि इस ग्रेनेड हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
कश्मीर में 3 जगह मुठभेड़
इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। कश्मीर से मिली जानकारी के अनुसार तीन जगह अभी भी मुठभेड़ जारी है। उधर अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है। हालांकि पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में राइफलमैन यश पॉल शहीद हो गए है। 24 साल के यश पॉल उधमपुर जिले के मनतलाई गांव के रहने वाले थे। यश पॉल की शादीशुदा थे।