Monday - 28 October 2024 - 11:51 PM

बुरा फंसा पाकिस्तान, अब ऐसे चुकाएगा कीमत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

पुलवामा हमले में पाकिस्तानी एजेंसियों की संलिप्तता का एक और सबूत सामने आया है। पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने नेशनल असेंबली में कहा, ” हमने हिन्दुस्तान को घुसके मारा, पुलवामा इमरान खान की अगुवाई में हमारी अवाम की कामयाबी थी। हम सब आप इस कामयाबी में शरीक थे। ”

पाकिस्तान के मंत्री की ओर से यह सनसनीखेज कबूलनाम ऐसे वक्त आय़ा जब विपक्ष के नेता अयाज सादिक ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के बीच एक तनावपूर्ण बैठक का खुलासा किया था। यह बैठक नियंत्रण रेखा के पास भारत और पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के बीच आसमान में आमने-सामने आने के बीच हुई थी।

इससे सीमा पार आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की कलई एक बार फिर खुल गई है। पुलवामा हमले में 40 भारतीय जवानों की मौत हो गई थी।असेंबली में फवाद चौधरी के बयान पर बवाल होते ही मंत्री अपना बचाव करने की कोशिश करते नजर आए। चौधरी ने सुधार कर कहा, ” पुलवामा के वाकये के बाद जब हमने इंडिया को घुस के मारा।”

पाकिस्तान के मंत्री का यह कबूलनामा इस्लामाबाद को दुनिया के सामने एक नई मुसीबत में फंसा सकता है। पाकिस्तान लगातार आतंकी वारदातों को अंजाम देता रहा है, लेकिन इस तरह खुलकर वह कबूल करने से खुद को परहेज करता रहा है।

केन्द्रीय मंत्री और पूर्व आर्मी चीफ वी।के। सिंह ने पाकिस्तानी मंत्री के पुलवामा हमले पर दिए बयान को अच्छा बताते हुए कहा कि यह बेहतर है कि उसने खुद ही हमले के बारे में कबूल कर लिया है।

उन्होंने कहा- ‘सरकार शुरू से ही यह कहती रही है कि सभी संकेत पाकिस्तान की ओर जा रहे हैं। यह अच्छा है कि पाकिस्तान ने खुद कबूल कर लिया है। मैं आश्वस्त हूं कि हमारी सरकार इस कबूलनामे का इस्तेमाल कर दुनिया को बताएगी ताकि उसे एफएटीएफ में ब्लैकलिस्ट किया जा सके।’

यह भी पढ़ें : ठंड के मौसम में हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है, रहें सावधान

यह भी पढ़ें : ‘आप’ ने लगाया योगी सरकार पर ये गंभीर आरोप, CBI जांच की मांग

यह भी पढ़ें : जनसभा में खाली कुर्सियां देख भड़की उमा भारती, बिना भाषण दिए वापस लौटीं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com