न्यूज़ डेस्क।
जम्मू-कश्मीर को दो भागों में बांटे जाने के भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ताबड़तोड़ बैठक कर रहे हैं। भारतीय संसद द्वारा धारा 370 को हटाने संबंधी बिल पर मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को पाक पीएम इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की। इस बैठक में पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को खत्म करने समेत कई फैसले लिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री आवास पर इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की। इस बैठक में तीन अहम कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है। पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने का फैसला लिया है। साथ भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने का भी फैसला लिया गया है। इसके आलावा भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर भी रोक लगा दी है।
Pakistan National Security Committee decided to take following actions
1. Downgrading of diplomatic relations with India.
2. Suspension of bilateral trade with India.
3. Review of bilateral arrangements. 2/2 https://t.co/PBj5OA16Rc— ANI (@ANI) August 7, 2019
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद कहा था कि वह इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले कर जाएंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि धारा 370 के हटने से भारत में पुलवामा जैसे और आतंकी हमले हो सकते हैं।
बता दें कि भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले प्रावधानों को हटाते हुए सीमावर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित कर दिया था। सरकार के इस कदम को संसद की मंजूरी भी मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें : BSP में हुआ बड़ा फेरबदल, समझे क्या है मायावती का नया जातीय गणित
यह भी पढ़ें : अयोध्या मामला : 1982 में हुई डकैती में खो चुके हैं विवादित जमीन के दस्तावेज